बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में सियार का आतंक, तीन महिला समेत 10 को किया घायल, एक की हालत गंभीर - GAYA JACKAL ATTACK

गया में सियार ने महिला सहित 10 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. एक महिला की हालत गंभीर हनी हुई है.

गया में सियार का आतंक
गया में सियार का आतंक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 2:28 PM IST

गयाःबिहार के गया में सियार का आतंक देखने को मिला. अब तक 10 लोगों को घायल कर चुका है. ग्रामीण बताते हैं कि सियार 4 से 5 के झुंड में हैं. यही कारण है कि लोगों की भीड़ से नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. 10 लोगों में एक महिला की हालत चिंतानजक बनी है. उसके चेहरे पर सियार ने हमला कर दिया है.

मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों पर हमलाः जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत गोटीबांध, तेलियाडीह इलाके में सियार का आतंक देखने को मिल रहा है. सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को भी निशाना बनाया. चार लोगों को घायल कर दिया जिसमें एक महिला की हालत खराब है. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची तो उसपर भी हमला कर दिया.

गया में सियार का आतंक (ETV Bharat)

वन विभाग के टीम भी घायलः वन विभाग की टीम ने डुमरिया के गोटीबांध तेलियाडीह में सियार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है. किंतु बताया जा रहा है, की गोटीबांध में रेसक्यू के दौरान भीड़ होने के बावजूद सियार ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया. रेस्क्यू टीम के सामने इस तरह सियार के हमले के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

रेस्क्यू का किया जा रहा प्रयासः वन विभाग के अधिकारी की मानें तो संभवत: सियार पागल हो गया है. रेस्क्यू के दौरान स्टाॅफ उसे घेरे हुए थे लेकिन अचानक हमला कर दे रहा है. घायल लोगों में अभी तक जिनके नाम आए हैं उसमें चिंता देवी की स्थिति गंभीर है. उसे गंभीर हालत में गया में भर्ती कराया गया है. कलावती देवी, लालू साव, अरुण प्रसाद के अलावे तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

लाठी डंडा लेकर पहुंचे लोग (ETV Bharat)

"सियार अचानक हमला कर रहा है. संभवत वह डिस्टर्ब है. तेलियाडीह गांव में मॉर्निंग वॉक पर गए चार लोगों को सियार ने हमला कर घायल कर दिया. गोटीबांध के समीप वन विभाग की रेस्क्यू टीम पर भी हमला किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है."-कुलदीप चौहान, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, इमामगंज

जंगल में रेस्क्यू अभियान चलाती टीम (ETV Bharat)

आग का सहारा ले रहे लोगः वनपाल दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं. ग्रामीण लालू प्रसाद ने बताया कि जंगली जानवर का हमला जारी है. वे भी घायल हुए हैं. साथ में कई और लोग भी घायल हो गए हैं. कई गांवों में आतंक जारी है. राहुल कुमार ने बताया कि हम लोग जंगली जानवर के हमले से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. कहा कि वन विभाग की टीम कह रही है कि देखेंगे तो कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 18, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details