उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में सियार का हमला; 2 युवकों को किया घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला - Jackal Attack in Banaras - JACKAL ATTACK IN BANARAS

चौबेपुर के चंद्रावती रामपुर गांव में सोमवार रात गांव के राकेश और मुलायम घर के बाहर चारपाई पर सोए थे. ग्रामीणों के अनुसार तीन बजे के आसपास सियार गांव में घुसा तो कुत्ते भौंकने लगे. कुत्तों का शोर सुनकर आंख खुली तो लगा कोई बाहरी कुत्ता आने पर शोर मचा रहे हैं. इसके बाद सियार ने कुत्तों के झुंड पर हमला बोल दिया. राकेश और मुलायम जब तक कुछ समझते तब तक सियार ने उन पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
बनारस में सियार का हमला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 3:52 PM IST

वाराणसी: चौबेपुर क्षेत्र के चंद्रावती रामपुर गांव सोमवार की देर रात करीब 3 बजे के आसपास खूंखार सियार ने घर के बाहर सो रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. जिससे दोनों युवक घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने लाठी डंडे और रस्सी लगाकर सियार की घेराबंदी की और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला.

चौबेपुर के चंद्रावती रामपुर गांव में सोमवार रात गांव के राकेश और मुलायम घर के बाहर चारपाई पर सोए थे. ग्रामीणों के अनुसार तीन बजे के आसपास सियार गांव में घुसा तो कुत्ते भौंकने लगे. कुत्तों का शोर सुनकर आंख खुली तो लगा कोई बाहरी कुत्ता आने पर शोर मचा रहे हैं.

इसके बाद सियार ने कुत्तों के झुंड पर हमला बोल दिया. राकेश और मुलायम जब तक कुछ समझते तब तक सियार ने उन पर हमला कर दिया. दोनों को कई जगह काटा और पंजे भी मार दिए. सियार आने का शोर सुनकर गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण गांव के बाहर की ओर भागे ओर सियार की घेराबंदी कर ली. जिसके बाद ग्रामीणों ने उस पर धारदार हथियार से हमला करके उसे मार डाला.

सियार आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया. वाराणसी वन विभाग अधिकारी ने बताया कि सियार का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःभेड़िए के बाद अब सियार का आतंक; बहराइच और सुलतानपुर में कई लोगों पर हमला कर किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details