मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शौच के लिए बैठे युवक पर अजगर ने किया हमला, वीडियो देख कांप जाएंगी आपकी रूह - Jabalpur python caught young man

जबलपुर में शौच के लिए बैठे युवक को अजगर ने जकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा, लेकिन युवक ने उसका मुंह दबाकर चिल्लाना शुरू किया. जिससे वहां लोग इकट्ठा हो गए और उसकी जान बचा ली.

PYTHON TRIED SWALLOW MAN JABALPUR
15 फीट लंबे अजगर ने युवक को निगलने का किया कोशिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 9:37 PM IST

जबलपुर: कुंडम थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल की ओर गया था. तभी अचानक वहां अजगर आ धमका और उसे जकड़ लिया. अजगर अपनी पूंछ से ग्रामीण की गर्दन को पकड़कर निगलने की कोशिश करने लगा. वहीं, युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपने हाथों से अजगर का मुंह दबा लिया और मदद की गुहार के लिए चिल्लाने लगा.

शौच कर रहे युवक को अजगर ने जकड़ा (ETV Bharat)

15 फीट लंबे अजगर ने युवक को जकड़ा

जबलपुर के बघराजी पुलिस चौकी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक शौच के लिए गया था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब युवक शौच के लिए बैठा था, तो अचानक वहां अजगर आ पहुंचा, लेकिन युवक को पता नहीं चला. इसके बाद अजगर ने युवक को जकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा. इस बीच युवक ने चीख-पुकार लगाई तो आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे.

ग्रामीणों ने देखा कि करीब 15 फीट लंबे अजगर ने युवक को जकड़ रखा है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां धीरे-धीरे दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद सभी ने मिलकर युवक को अजगर की पकड़ से छुड़ाया और उसकी जान बचाई. वहीं, बताया जा रहा है कि जब अजगर युवक को नहीं छोड़ रहा था तो ग्रामीणों ने मिलकर उसे पत्थर और लाठी-डंडों से मार डाला.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर में उमस से परेशान जीव-जन्तु, कहीं निकला 8 फीट का अजगर तो कहीं निकली 4 फीट बड़ी गोह

खेत की मेढ़ पर बैठा था 8 फीट लंबा अजगर, मुंह में दबा रखा था कबरबिज्जू, सामने आया खौफनाक वीडियो

वन विभाग कर रही है मामले की जांच

कुंडम थाना क्षेत्र के बघराजी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वन विभाग को भी इस घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों से बात कर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details