मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति संग अफेयर के शक में जबलपुर में मर्डर, बचाव करने पहुंची दोस्त को भी महिला ने मारा चाकू - JABALPUR WOMEN MURDER

जबलपुर में पत्नी ने पति के ऑफिस में काम करने वाली महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों के अफेयर का था शक.

JABALPUR MURDER IN LOVE AFFAIR SUSPICION
पति संग अफेयर के शक में ली महिला की जान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

जबलपुर: माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति के ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारी की चाकू से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला को शक था कि उसके पति के साथ उस महिला का प्रेम-संबंध था. वहीं, इस घटना में बीच-बचाव करने पहुंची महिला कर्मचारी की दोस्त पर भी चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई है और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

आरोपी महिला बिल्डर की पत्नी

इस मामले को लेकर बताया गया कि इस घटना को अंजाम माढ़ोताल इलाके में रहने वाले एक बिल्डर की पत्नी ने दिया है. बिल्डर की एक बड़ी कॉलोनी का निर्माण का काम चल रहा है. उसके ऑफिस में ही अनिका और सोनम काम करती हैं. वहीं, बिल्डर की पत्नी शिखा मिश्रा को संदेह था कि उसके पति के साथ अनिका का अफेयर है.

बीच बचाव कर रही महिला को भी मारा चाकू, हालत गंभीर (ETV Bharat)

अफेयर के शक में ली महिला की जान

इस मामले को लेकर सोनम रजक ने बताया, " शिखा, अनिका को अपने साथ लेकर मेरे घर पहुंची. इसके बाद दोनों के अफेयर को लेकर पूछताछ करने लगी. लेकिन इस बीच उन दोनों के बीच बात बढ़ गई, जिसके बाद शिखा ने चाकू से अनिका पर हमला कर दिया. जब हमने बचाने की कोशिश की तो उसने मुझे भी चाकू मारा." सोनम ने बताया कि शिखा अपने साथ ही पर्स में 2 चाकू लेकर आई थी. जिसमें एक छोटा चाकू और एक बड़ा चाकू था.

आरोपी महिला की तलाश में जुटी पुलिस

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, " शिखा मिश्रा फरार है. फिलहाल पुलिस की पहली जिम्मेदारी घायलों को इलाज करवाने की थी. इसलिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अब आरोपी की तलाश की जाएगी." इस घटना में अनिका को गंभीर चोटें आई थी. उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details