रतलाम : पुलिस ने आज कुख्यात बदमाश भोला पाटीदार को गिरफ्तार कर उसका पैदल जुलूस निकाला है. बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने एक दूध विक्रेता को चाकू मारकर घायल कर दिया था. चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को बुधवार को माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश पर रासूका लगाकर, उसे भेरूगढ़ जेल उज्जैन भेजा है. बदमाश भोला पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस लगातार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस ने भोला पाटीदार को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया.
लोगों के लिए दहशत बन गया था भोला पाटीदार
भोला पाटीदार ने 2 दिन पूर्व माणक चौक थाना क्षेत्र में दूध विक्रेता युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. मालीकुआ क्षेत्र में भोला उर्फ मोनू पाटीदार अपने साथियों के साथ मोबाइल चलाते हुए बीच सड़क पर कार चला रहा था, जिसे साइड में चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया और फिर भोला और उसके साथीयों ने फरियादी व उसके साथी पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाईं थी. पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश इस क्षेत्र का आदतन अपराधी है और मारपीट व हफ्ता वसूली के अन्य मामलों में पूर्व में भी उस पर प्रकरण दर्ज हैं.
आरोपी पर लगाई गई रासुका
आरोपी पर पिछले सभी गंभीर प्रकरणों के मद्देनजर माणक चौक थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर रासुका लगाने के लिए कार्रवाई की. जिस क्षेत्र में आरोपी का रसूख और दहशत है उसी क्षेत्र में पुलिस ने उसका पैदल जुलूस निकाल दिया. रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, '' आरोपी भोला पाटीदार पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. क्षेत्र में लोगों से वसूली करने के साथ ही मारपीट और चाकूबाजी की भी घटना को इसके द्वारा अंजाम दिया गया था. पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की गई है.''
रतलाम से जुड़ी अन्य खबरें-