ETV Bharat / entertainment

मुन्नाभाई MBBS' के 21 साल पूरे, 'जादू की झप्पी' से 'भाई ने बोला करने का..' तक आज भी हिट हैं ये 10 डायलॉग्स - MUNNA BHAI MBBS

संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' को आज 21 साल पूरे हो गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इसके डायलॉग्स पर.

Munna Bhai MBBS completes 21 years
मुन्नाभाई एमबीबीएस (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 19, 2024, 12:37 PM IST

हैदराबाद: राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये तो बॉलीवुड की कहानियों को बदलने वाला पल था. हिरानी ने इसमें हंसी-मज़ाक, इमोशन्स और सोशल मैसेज को ऐसा मिलाया कि फिल्म क्लासिक बन गई. मुन्नाभाई एमबीबीएस सिर्फ डॉक्टर बनने की कहानी नहीं है, ये प्यार, दोस्ती, गलती सुधारने और ज़िंदगी के छोटे-छोटे पलों में खुशियां ढूंढने की बात करती है. इस फिल्म ने हमें मुन्नाभाई के मस्तमौला और दिल जीत लेने वाले अंदाज़ से मिलवाया, जो उसके आस-पास के लोगों से बातचीत में दिखता है. बीस साल बाद भी फिल्म के मज़ेदार और अलग-अलग डायलॉग्स उतने ही ताज़ा और खास लगते हैं। ये कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जो बॉलीवुड की स्टोरी टेलिंग पर अपनी छाप छोड़ गए हैं.

1) ऐ मामू... जादू की झप्पी दे डाल और बात ख़त्म

2) जब तुम स्माइल करता है ना... तो ऐसा लगता है कि क्या मस्त लाइफ है

3) लाइफ में जब टाइम कम रहता है ना… डबल जीने का, डबल

4) ऐ चिली चिकन तेरा हाइट क्या है रे, हाऊ लॉन्ग हाऊ लॉन्ग ?

5) भाई ने बोला करने का मतलब करने का

6) तुम बहुत मस्त काम करता है

7) बहुत कुछ लाइफ में फर्स्ट टाइम होता है रे

8) 6 फीट का एक है ना दो दो फीट के तीन बना डालूंगा

9) डॉक्टर बनना है तो डॉक्टर भी बन जा, पर इंसान बनना जरूरी है

10) फुल कॉन्फिडेंस में जानेका और एकदम विनम्रता के साथ बात करने का

राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस ये दिखाती है कि हंसी, इमोशन्स और सोशल मैसेज को मिलाकर कहानी कितनी असरदार हो सकती है. फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के दिलों को छूते हैं, ये बताते हुए कि एक अच्छी फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं होती, बल्कि सोचने और ज़िंदगी में प्रेरणा देने के लिए भी होती है. जैसे ही हम इस आइकॉनिक फिल्म के 21 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, ये साफ है कि मुन्नाभाई की दुनिया, उसकी मस्ती और दिल को छू लेने वाली बातें, आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी.

ये भी पढे़ं :

बाबा सिद्दीकी-सलमान खान का खास रिश्ता, संजय दत्त के परिवार से भी जुड़ा है गहरा नाता - BABA SIDDIQUI

'हर आशिक एक विलेन है', 'बागी 4' के खलनायक का फर्स्ट लुक आउट, खूंखार अंदाज में हसीना संग दिखा ये स्टार - BAAGHI 4

हैदराबाद: राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये तो बॉलीवुड की कहानियों को बदलने वाला पल था. हिरानी ने इसमें हंसी-मज़ाक, इमोशन्स और सोशल मैसेज को ऐसा मिलाया कि फिल्म क्लासिक बन गई. मुन्नाभाई एमबीबीएस सिर्फ डॉक्टर बनने की कहानी नहीं है, ये प्यार, दोस्ती, गलती सुधारने और ज़िंदगी के छोटे-छोटे पलों में खुशियां ढूंढने की बात करती है. इस फिल्म ने हमें मुन्नाभाई के मस्तमौला और दिल जीत लेने वाले अंदाज़ से मिलवाया, जो उसके आस-पास के लोगों से बातचीत में दिखता है. बीस साल बाद भी फिल्म के मज़ेदार और अलग-अलग डायलॉग्स उतने ही ताज़ा और खास लगते हैं। ये कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जो बॉलीवुड की स्टोरी टेलिंग पर अपनी छाप छोड़ गए हैं.

1) ऐ मामू... जादू की झप्पी दे डाल और बात ख़त्म

2) जब तुम स्माइल करता है ना... तो ऐसा लगता है कि क्या मस्त लाइफ है

3) लाइफ में जब टाइम कम रहता है ना… डबल जीने का, डबल

4) ऐ चिली चिकन तेरा हाइट क्या है रे, हाऊ लॉन्ग हाऊ लॉन्ग ?

5) भाई ने बोला करने का मतलब करने का

6) तुम बहुत मस्त काम करता है

7) बहुत कुछ लाइफ में फर्स्ट टाइम होता है रे

8) 6 फीट का एक है ना दो दो फीट के तीन बना डालूंगा

9) डॉक्टर बनना है तो डॉक्टर भी बन जा, पर इंसान बनना जरूरी है

10) फुल कॉन्फिडेंस में जानेका और एकदम विनम्रता के साथ बात करने का

राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस ये दिखाती है कि हंसी, इमोशन्स और सोशल मैसेज को मिलाकर कहानी कितनी असरदार हो सकती है. फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के दिलों को छूते हैं, ये बताते हुए कि एक अच्छी फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं होती, बल्कि सोचने और ज़िंदगी में प्रेरणा देने के लिए भी होती है. जैसे ही हम इस आइकॉनिक फिल्म के 21 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, ये साफ है कि मुन्नाभाई की दुनिया, उसकी मस्ती और दिल को छू लेने वाली बातें, आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी.

ये भी पढे़ं :

बाबा सिद्दीकी-सलमान खान का खास रिश्ता, संजय दत्त के परिवार से भी जुड़ा है गहरा नाता - BABA SIDDIQUI

'हर आशिक एक विलेन है', 'बागी 4' के खलनायक का फर्स्ट लुक आउट, खूंखार अंदाज में हसीना संग दिखा ये स्टार - BAAGHI 4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.