जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर गोंदिया रेलवे लाइन पर एक इंजन को पटरी से उतारने की साजिश की गई है. इंजन को पटरी से उतारने के लिए लोहे की मोटी राॅड पटरी पर रखी गई थी. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ है. रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि त्योहारी सीजन होने के कारण इन दिनों ट्रेन में भारी भीड़ चल रही है.
पटरी पर रखे लोहे के रॉड से टकराया इंजन
जबलपुर से एक रेलवे लाइन गोंदिया के लिए जाती है. इस रेल लाइन से जबलपुर नैनपुर पैसेंजर 05706 रोज शाम को गुजरती है. 18 अगस्त को रात 10 बजे जब यह पैसेंजर ट्रेन जबलपुर के कछपुरा स्टेशन से आगे बढ़ी, तो ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी 15 फीट लंबी 3 लोहे की रॉडों से टकराया. जैसे ही इंजन टकराया गाड़ी रुक गई. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ.
इंजन को पटरी से उतारने की साजिश
पटरी पर रखी हुई लोहे की मोटी राॅड को रेलवे ने एक साजिश माना है. पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तवका कहना है कि "यह किसी की सोची समझी साजिश नजर आ रही है. जिसमें वह रेल के इंजन को पटरी से उतारना चाहता था. इससे बड़ा हादसा घट सकता था, क्योंकि पैसेंजर ट्रेन में त्योहार के मौके पर भारी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं."
रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज
रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. अब रेलवे उन लोगों की तलाश कर रही है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. कछपुरा रेलवे स्टेशन के आसपास की सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी बातचीत की जा रही है.