जबलपुर.प्रतिदिन चोरी की कई घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें चोरों के कई कारनामे देखने को मिलते हैं. लेकिन संस्कारधानी में चोरों का ऐसा कारनामा सामने आया जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है. एक घर में चोरी करने पहुंचे तीन चोर जब चोरी की वारदात में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने चोरी वाले घर और बाइक पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी. ये पूरी घटना पास के ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घर पर रखा सामान व बाइक जलकर खाक
पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले की चरगवां पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जहां शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है ही कि चोर एक कच्चे मकान में चोरी करने के इरादे से अंदर घुसते हैं. इस दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे. जब वह चोरी करने में सफल नहीं हुए तो उन्होंने घर के आंगन में रखी बाइक से पेट्रोल निकाला और घर व बाइक में आग लगाकर मौके से फरार हो गए. गनीमत ये रही कि इस दौरान घर में सो रहे परिजन बाल-बाल बच गए. लेकिन घर में रखा अनाज, नगद पैसे और बाइक जलकर खाक हो गई.
अचानक आग लगने से दहशत में परिवार
पीड़ित गणपत चक्रवर्ती ने पुलिस को बताया की वह रात करीब साढ़े 10 बजे पत्नी और दो बच्चों के साथ खाना खाकर सो गया था. रात करीब दो से ढाई बजे पड़ोसियों ने आवाज दी कि घर में आग लग गई है, जिससे वे दहशत में आ गए. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से पम्प लगाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग इतनी विकराल हो चुकी थी, कि घर में रखा अनाज, कपड़े व टू व्हीलर जलकर खाक हो गई. हालांकि, घटना के बाद जब सुबह परिवार ने पतसाजी की तब नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात चोर दिखाई दिए.