जबलपुर।कुछ शिक्षकों की हरकतें पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर देती हैं. ताजा मामला जबलपुर के मझौली की प्राथमिक शाला का है, जहां एक शिक्षक बच्चों के बैग को तकिया बनाकर क्लास में सो रहा है. दूसरे पैर से भी वह बैग को दबाए हुए हैं. वहीं शिक्षा विभाग के जिम्मेजदार अधिकारियों का कहना है कि मामले की 15 दिन में जांच कराई जाएगी. शिक्षक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पैरों के नीचे पुस्तकों का बैग रखे हैं शिक्षक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शासकीय प्राथमिक शाला नंदग्राम मझौली की क्लासरूम में शिक्षक छात्र-छात्राओं की बैग को तकिया बनाकर सो रहे हैं. नींद में यह शिक्षक यह भी भूल गया है कि पुस्तक कॉपी के बैग को सरस्वती मान कर पूजा जाता है, उसे वह अपने पैर के नीचे दबाए हैं. जिस वक्त ये वीडियो बनाया गया है, उस दौरान क्लास में बच्चे नहीं हैं. शिक्षक गहरी नींद में सो रहा है. इस वीडियो के साथ इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी अतुल चौधरी से की गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |