मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुणे से महाकुंभ जा रहा था परिवार, जबलपुर में पुलिया से टकराई कार, 3 की मौत - JABALPUR ROAD ACCIDENT

जबलपुर में भीषण हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ जा रहे परिवार की कार पुलिया से टकरा गई. हादसे में तीन की मौत हो गई.

JABALPUR ROAD ACCIDENT
जबलपुर में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 6:29 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 6:36 AM IST

जबलपुर:प्रयागराज महाकुंभ जा रहा एक परिवार जबलपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब महाराष्ट्र के पुणे का एक परिवार अपनी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी में सवार होकर जबलपुर के रास्ते से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहा था. तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी कालादेही के पास बेकाबू होकर पुलिया से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. हादसे में घायल एक अन्य शख्स को इलाज के लिए जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुणे से महाकुंभ जा रहा था परिवार
थाना बरगी के थाना इंचार्ज कमलेश चौरिया ने बताया, ''हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल ही हादसे के शिकार हुए लोगों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में महाराष्ट्र के पुणे निवासी विनोद पटेल, नीरू पटेल और शिल्पा पटेल शामिल हैं. जबकि इन्हीं के साथ महाकुंभ में शामिल होने जा रहे नरेश पटेल नाम के शख्स को गहरी चोटें पहुंची हैं. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है.''

जबलपुर में पुलिया से टकराई कार, 3 की मौत (ETV Bharat)

हादसे में तीन लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा गाड़ी जैसे ही कालादेही के पास पहुंची तभी बेकाबू होकर पुलिया से टकराई. जिसके बाद गाड़ी सड़क पर ही पलट गई. जिसमें सवार चार में से तीन लोगों ने मौके ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, हादसे में अपनी जान गवांने वाले विनोद पटेल और शिल्पा पटेल पति-पत्नी थे. जबकि एक अन्य मृतका नीरू पटेल घायल नरेश पटेल की पत्नी थी. फिलहाल बरगी पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है और हादसे की सूचना मृतकों के परिजन को दे दी है.

Last Updated : Jan 26, 2025, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details