मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव शुरू, एमपी में लगेंगी 67 इकाइयां, रोजगार की होगी बारिश - MP Regional Investor Summit - MP REGIONAL INVESTOR SUMMIT

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave 2024) शुरू हो गई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाली 67 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इससे लगभग 4500 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा.

Regional Industries Conclave 2024
जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव शुरू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 2:39 PM IST

जबलपुर।शनिवार को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave 2024) का शुभारंभ हुआ. इसमें मध्य प्रदेश के बाहर के सैकड़ों उद्योगपति शामिल हुए. रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव सुभाष चंद्र बोस कलचर एवं इनफॉरमेशन सेंटर में किया जा रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश के निवेशक पहुंचे हैं. देश के कई राज्यों से भी इन्वेस्टर आए हैं. कॉन्क्लेव में 3500 इन्वेस्टर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. कार्यक्रम में लगभग 1000 लोग शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 29 इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण के साथ ही 38 इकाइयों का वर्चुअल भूमिपूजन किया.

रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में उद्योगपति (ETV BHARAT)
जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में कई राज्यों के निवेशक (ETV BHARAT)

उद्योग और व्यापार की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन

रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के उद्योग और व्यापार की संभावनाओं से जुड़ी हुई ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन से की गई. इसके बाद इस ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के बाद अलग-अलग विभागों ने अपने विभागों से जुड़ी योजनाएं और उसमें निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन दिया. मध्य प्रदेश सरकार की नई खनिज नीति नई इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की नीति नई उद्योग नीति के बारे में जानकारियां दी गईं.

ALSO READ:

अंबानी ग्रुप, गोदरेज कन्ज्यूमर करेंगे मध्य प्रदेश का रुख, ग्लोबल समिट में आ रहा करोड़ों का निवेश

उपेक्षित नहीं रहेगा महाकौशल, खुलेंगे विकास और निवेश के नए रास्ते : राकेश सिंह

पर्यटन विभाग ने भी निवेशकों को लुभाया

कॉन्क्लेव में पर्यटन विभाग ने भी अपना प्रेजेंटेशन दिया. विभाग के अधिकारियों ने निवेश की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया. निवेशकों को बताया कि किस तरह मध्य प्रदेश का पर्यटन लगातार बढ़ रहा है. अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन में बताया कि कैसे मध्यप्रदेश में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप से पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने निवेशकों से इस क्षेत्र में निवेश करने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details