जबलपुर।शनिवार को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave 2024) का शुभारंभ हुआ. इसमें मध्य प्रदेश के बाहर के सैकड़ों उद्योगपति शामिल हुए. रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव सुभाष चंद्र बोस कलचर एवं इनफॉरमेशन सेंटर में किया जा रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश के निवेशक पहुंचे हैं. देश के कई राज्यों से भी इन्वेस्टर आए हैं. कॉन्क्लेव में 3500 इन्वेस्टर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. कार्यक्रम में लगभग 1000 लोग शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 29 इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण के साथ ही 38 इकाइयों का वर्चुअल भूमिपूजन किया.
उद्योग और व्यापार की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन
रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के उद्योग और व्यापार की संभावनाओं से जुड़ी हुई ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन से की गई. इसके बाद इस ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के बाद अलग-अलग विभागों ने अपने विभागों से जुड़ी योजनाएं और उसमें निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन दिया. मध्य प्रदेश सरकार की नई खनिज नीति नई इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की नीति नई उद्योग नीति के बारे में जानकारियां दी गईं.
ALSO READ: |