मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30 साल से कर रही थी शिक्षा विभाग में प्यून की नौकरी, अब आया सर्टीफिकेट में फर्जीवाड़ा का मामला - Jabalpur certificate forgery - JABALPUR CERTIFICATE FORGERY

जबलपुर के लोक शिक्षा विभाग में फर्जी मार्कशीट के सहारे एक महिला पर नौकरी करने का आरोप लगाया गया है. महिला 30 सालों से प्यून के पद पर कार्यरत थी. अब रिटायरमेंट के ठीक पहले यह मामला सामने आया है.

JABALPUR CERTIFICATE FORGERY
प्यून के मार्कशीट में आया फर्जीवाड़ा का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 9:35 PM IST

जबलपुर: जबलपुर के संचालक लोक शिक्षण विभाग में फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने का आरोप एक महिला स्टाफ पर लगाया गया है. बताया जा रहा है कि रिटायरमेंट के ठीक पहले जब उसके डॉक्यूमेंट की जांच हुई तो अब 30 साल बाद मामला प्रकाश में आया है. महिला पिछले 30 सालों से फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रही थी. मामला सामने आने के बाद लोक शिक्षण विभाग ने महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

फर्जी मार्कशीट पर 30 सालों से प्यून पद पर महिला थी कार्यरत (ETV Bharat)

30 सालों से प्यून पद पर थी कार्यरत

दूसरों को शिक्षा देने और मार्कशीट तैयार करने वाले 'लोक शिक्षण विभाग' में 30 साल से फर्जी मार्कशीट पर महिला का विभाग में कार्यरत रहने का आरोप लगाया गया है. महिला की 1995 में प्यून के पद पर नियुक्ति हुई थी. महिला के खिलाफ अज्ञात के माध्यम से फर्जी मार्कशीट होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद जांच की गई, जिसमें बताया जा रहा है कि कक्षा पांचवीं और कक्षा आठवीं में जन्म की तारीख अलग-अलग पाया गया है.

महिला ने खुद को बताया निरक्षर

महिला ने अपने बयान में बताया कि वह पूरी तरह से निरक्षर है और उसे बिल्कुल पढ़ना लिखना नहीं आता है. उसने 2 साल के भीतर 5वीं और 8वीं की परीक्षा पास करने की मार्कशीट बनवाई थी, जो पसियाना सरकारी स्कूल की बताई जा रही है. इसके आधार पर ही वह बीते 30 सालों से नौकरी कर रही थी.

ये भी पढ़ें:

अशोकनगर में बीएड एग्जाम फर्जीवाड़ा, पकड़े गए दो 'मुन्नाभाई', दूसरे छात्रों के बदले दे रहे थे पेपर

फ्री राशन का रूल चेंज, इस छोटी सी गड़बड़ी पर कटेगा नाम, सॉफ्टवेयर बतायेगा कौन ले रहा दो जगह से PDS अनाज

पूजा खेडकर का एक और फर्जीवाड़ा! दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए दिया था फर्जी राशन कार्ड और पता

महिला पर एफआईआर दर्ज

इस मामले में लोक शिक्षण संचालक ने जबलपुर के बेलबाग थाने में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "विभाग की ओर से आई शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी और फर्जी दस्तावेज बनाने और उसके आधार पर नौकरी करने के मामले में महिला के खिलाफ धाराएं लगाई जाएंगी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details