मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में नेशनल लेवल डॉग शो, डॉग लवर्स को पसंद आ रही भारत की कुछ विशेष नस्ल

Jabalpur National Level Dog Show: एमपी के जबलपुर में देसी-विदेशी कुत्तों का मेला लगने जा रहा है. जी हां नेशनल लेवल का डॉग शो आयोजित किया जा रहा है. यहां एक से बढ़कर एक कुत्त आएंगे. वहीं इन्हें जज करने के लिए देश के साथ विदेशों के एक्सपर्ट्स भी आ रहे हैं.

jabalpur national level dog show
जबलपुर में नेशनल लेवल का डॉग शो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 7:45 PM IST

जबलपुर।जिले में देसी विदेशी कुत्तों को पालने वाले शौकीन लोगों का दो दिन का जमावड़ा हो रहा है. दरअसल जबलपुर में नेशनल लेवल का डॉग शो आयोजित किया जा रहा है. इसमें सैकड़ों की तादाद में अनोखे डॉग्स आ रहे हैं. इस डॉग शो में पूरे भारत से प्रतियोगी आ रहे हैं. जो अपने डॉग्स को यहां प्रदर्शित करेंगे. विदेश से आने वाले जज इन कुत्तों को उनकी विशेषताओं के आधार पर जज करेंगे और अच्छे डॉग लवर्स को इनाम भी दिया जाएगा. इसमें कई शो भी आयोजित किया जा रहे हैं. जिसमें डॉग्स की ट्रेनिंग का परीक्षण किया जाएगा.

राज पलायम भारतीय नस्ल का विशेष कुत्ता

जबलपुर में एक राष्ट्रीय स्तर का डॉग शो हो रहा है. इस डॉग शो का आयोजन कैनल क्लब का महाकौशल करवा रहा है. जो जबलपुर के स्पोर्ट क्लब में होगा. इस डॉग शो में कई देशी और विदेशी नस्ल के डॉग्स आ रहे हैं. कैनल क्लब के मेंबर अंकुर चौधरी ने बताया कि कुत्ते पालने के शौकीन लोगों को अक्सर अपने विदेशी कुत्ते पालते हुए ही देखा और सुना होगा, लेकिन कुछ भारतीय नस्ल भी ऐसी हैं. जिनकी दुनिया में बड़ी मांग है. इनमें राज पलायम भी एक ऐसा कुत्ता है. जिसे डॉग लवर पसंद करते हैं. जबलपुर के इस कैनाल शो में यह कुत्ता भी आ रहा है.

जबलपुर में नेशनल लेवल का डॉग शो

यह दक्षिण भारत की नस्ल है और इसका इतिहास दक्षिण भारत के राज परिवारों से जुड़ा रहा है. इसमें मुद्गल हाइट रामपुर हट भी डॉग लवर्स लेकर आ रहे हैं. इनके अलावा चाऊ चाऊ कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पेनियल अमेरिकन स्नटेल भी पहली बार लोगों को देखने को मिलेंगे.

ओबेडिएंस शो

यह बड़ा ही रोचक शो होगा. जिसमें डॉग लवर को अपने कुत्ते से कुछ ऐसे काम करवाने होंगे. जिनके लिए उसने उसे कुत्ते को ट्रेंड किया है और कुत्ता कितनी बखूबी उस काम को अंजाम देगा. इसके आधार पर उस डॉग लवर को सम्मानित किया जाएगा. इस आयोजन में डॉग्स अपने ट्रेनर की कितनी बात मानते हैं. इस बात का भी एक शो आयोजित किया जा रहा है. इसमें कुत्तों के अनुशासन उनकी दक्षता और उनके रखरखाव को रखा जाएगा. इसमें ऑफ फॉरेस्ट और टाटा स्टील के अलावा पुलिस के खोजी कुत्ते भी हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं.

एक्सपर्ट कुत्तों को करेंगे जज

यहां पढ़ें...

विदेश से आ रहे हैं जज

इसमें कुछ स्पेशल ब्रीड शो का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें गोल्डन रिट्रीवर लैब्राडोर और डाबरमैन इन तीन नस्ल के कुत्तों पर भी जजमेंट किए जाएंगे और इन्हें जज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से लियोन हरबुर्ड, जापान से हितोसी स्यामा, रसिया से अल्का टेस्लेको को गुड़गांव से श्याम मेहता, बेंगलुरु से टी प्रीतम, चेन्नई से जगन्नाथ रंगराजन जबलपुर आ रहे हैं. यह सभी लोग डॉग्स के एक्सपर्ट हैं. शुरुआत में कुत्ते केवल सुरक्षा के लिए पाले जाते थे. कुत्ते सदियों से मनुष्य के सहयोगी रहे हैं, लेकिन अब यह एक महंगा शौक है और कुछ ज्यादा धनी लोग इसे पूरा करते हैं. जबलपुर में ऐसे शौकीन लोगों की बड़ी तादाद है और हर साल उनके लिए इस कैनाल शो का इंतजार रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details