जबलपुर।जिले में देसी विदेशी कुत्तों को पालने वाले शौकीन लोगों का दो दिन का जमावड़ा हो रहा है. दरअसल जबलपुर में नेशनल लेवल का डॉग शो आयोजित किया जा रहा है. इसमें सैकड़ों की तादाद में अनोखे डॉग्स आ रहे हैं. इस डॉग शो में पूरे भारत से प्रतियोगी आ रहे हैं. जो अपने डॉग्स को यहां प्रदर्शित करेंगे. विदेश से आने वाले जज इन कुत्तों को उनकी विशेषताओं के आधार पर जज करेंगे और अच्छे डॉग लवर्स को इनाम भी दिया जाएगा. इसमें कई शो भी आयोजित किया जा रहे हैं. जिसमें डॉग्स की ट्रेनिंग का परीक्षण किया जाएगा.
राज पलायम भारतीय नस्ल का विशेष कुत्ता
जबलपुर में एक राष्ट्रीय स्तर का डॉग शो हो रहा है. इस डॉग शो का आयोजन कैनल क्लब का महाकौशल करवा रहा है. जो जबलपुर के स्पोर्ट क्लब में होगा. इस डॉग शो में कई देशी और विदेशी नस्ल के डॉग्स आ रहे हैं. कैनल क्लब के मेंबर अंकुर चौधरी ने बताया कि कुत्ते पालने के शौकीन लोगों को अक्सर अपने विदेशी कुत्ते पालते हुए ही देखा और सुना होगा, लेकिन कुछ भारतीय नस्ल भी ऐसी हैं. जिनकी दुनिया में बड़ी मांग है. इनमें राज पलायम भी एक ऐसा कुत्ता है. जिसे डॉग लवर पसंद करते हैं. जबलपुर के इस कैनाल शो में यह कुत्ता भी आ रहा है.
यह दक्षिण भारत की नस्ल है और इसका इतिहास दक्षिण भारत के राज परिवारों से जुड़ा रहा है. इसमें मुद्गल हाइट रामपुर हट भी डॉग लवर्स लेकर आ रहे हैं. इनके अलावा चाऊ चाऊ कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पेनियल अमेरिकन स्नटेल भी पहली बार लोगों को देखने को मिलेंगे.