मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागालैंड की लड़की की शिकायत पर जबलपुर से गिरफ्तार हुआ लड़का, जानिए क्यों हुई गिरफ्तारी - Nagaland police arrested a youth - NAGALAND POLICE ARRESTED A YOUTH

जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र में पहुंची नागालैंड पुलिस ने व्यवहारी पड़रिया गांव से एक युवक को युवती की न्यूड वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

NAGALAND POLICE ARRESTED A YOUTH
नागालैंड की लड़की की शिकायत पर जबलपुर से गिरफ्तार हुआ लड़का (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 8:59 PM IST

जबलपुर: मंगलवार सुबह नागालैंड पुलिस का एक दल जबलपुर पहुंचा और व्यवहारी पड़रिया गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस युवक पर आरोप है कि उसने नागालैंड की एक लड़की की निजी तस्वीरें और न्यूड वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दिया. पीड़ित लड़की ने नगालैंड में ही इस युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया है.

युवक पर लगा युवती की निजी तस्वीरें वायरल करने का आरोप

जबलपुर के पाटन थाने क्षेत्र के व्यवहारी पड़रिया गांव के रहने वाले एक युवक की सोशल मीडिया के जरिए नागालैंड की एक युवती से दोस्ती से हुई. दोनों के बीच यह दोस्ती आगे बढ़ी और लड़के की मांग पर युवती ने कुछ बेहद निजी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए इस युवक तक पहुंचा दी. अब इस युवक पर आरोप है कि उसने पीड़िता की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी पीड़ित लड़की को मिली तो वह परेशान हो गई और उसने नागालैंड पुलिस में लड़के के खिलाफ शिकायत कर दी.

नागालैंड की लड़की की शिकायत पर जबलपुर से गिरफ्तार हुआ लड़का (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

कुएं में 3 महिलाओं व एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी, सस्पेंस बढ़ा, ये सुसाइड है या मर्डर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप, अश्लील फोटो के नाम पर रखी ये डिमांड

जबलपुर पहुंचकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागालैंड पुलिस जबलपुर पहुंची और उन्होंने जबलपुर के पाटन थाने की पुलिस की मदद से व्यवहारी पड़रिया के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया. नागालैंड पुलिस की डीएसपी लाइका एम अचूमी का कहना है कि ''इस लड़के के खिलाफ स्टेट साइबर सेल पुलिस स्टेशन नागालैंड में एक एफआईआर दर्ज की गई है. इसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किया है, इसलिए यहां पर आए हैं. इस युवक ने लड़की की फोटो और न्यूड वीडियो वायरल करके आईटी एक्ट का उल्लंघन किया है और पीड़ित लड़की ने लड़के के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस भी दर्ज करवाया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details