मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोना कितना भी महंगा हो जाए, खरीदें कम दाम में गोल्ड ज्वेलरी, नहीं फीकी पड़ेगी दीपावली - JABALPUR MP GOLD PRICE

सस्ता गोल्ड खरीदने के दो विकल्प, शौक के साथ शगुन भी होगा पूरा और नहीं होगी बढ़ते गोल्ड रेट की चिंता.

JABALPUR MP GOLD PRICE TODAY
इस आर्टिकल में जानें सस्ता गोल्ड खरीदने के दो विकल्प (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Oct 24, 2024, 10:22 AM IST

जबलपुर :दीपावली के पहले से ही सोने ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सोना अपने रिकॉर्ड स्तर 82 हजार प्रति तोला को भी पार कर गया है. ऐसे में धनतेरस-दीपालवी पर गोल्ड खरीदने वाले लोग सोच में पड़ गए हैं. खासतौर पर मध्यम वर्गीय परिवार के लोग जिन्हें सोना खरीदने के लिए भी काई बार सोचना पड़ता है. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं. भले ही सोने के भाव में और तेजी आएगी लेकिन आप बाजार में सस्ते दाम में भी सोना खरीदकर धनतेरस और दीपावली का शगुन पूरा कर सकते हैं.

इन जेवरों से करें शगुन पूरा

सोने चांदी के कारोबार करने वाले शुभम राजपूत कहते हैं, '' सोने का वर्तमान दाम मध्यम वर्गीय परिवारों की पहुंच के बाहर हो गया है. लेकिन धनतेरस और दीपावली पर सोने की खरीदी शुभ मानी जाती है ऐसे में कम आय वर्ग वाले लोग सोना खरीदना चाहते हैं तो उनके पास 1 ग्राम ज्वेलरी का विकल्प बचता है. 1 ग्राम ज्वैलरी में सोने के आभूषण पूरी तरह सोने की नहीं बने होते बल्कि सामान्य आभूषणों पर सोने की परत चढ़ाई जाती है. इसलिए इन्हें दोबारा बेचकर पैसा नहीं लिया जा सकता. हालांकि, शौक पूरा करने के लिए और शगुन पूरा करने के लिए इन्हें खरीदा जा सकता है.

जानकारी देते ज्वेलर (Etv Bharat)

हॉलमार्क कैटेगरी में लें सस्ता गोल्ड

सोने के कारोबारी शुभम राजपूत आगे कहते हैं, '' दूसरा विकल्प ये है कि हॉलमार्क में कम शुद्धता वाला सोना खरीदकर भी कम पैसे में सोने के आभूषण लिए जा सकते हैं. दरअसल, सरकार ने हॉलमार्क में तीन तरह के सोने को मान्यता दी है. इसमें 18 कैरट, 20 कैरट और 22 कैरेट की श्रेणियां बनाई गई हैं. 18 कैरेट गोल्ड में 75 प्रतिशत सोना होता है लेकिन यह 22 कैरेट गोल्ड से अपेक्षाकृत सस्ता होता है. इसलिए 18 कैरेट गोल्ड के एक दो ग्राम के जेवर खरीदकर धनतेरस का शगुन कर सकते हैं.

धनतेरस-दिवाली पर आसमान छू रहे गोल्ड के दाम (Etv Bharat)

जेवर खरीदने से पहले ध्यान दें

सामान्य तौर पर एक ग्राम सोने से जेवर नहीं बनाया जा सकता. इसमें केवल दूसरे जेवर पर सोने का पानी ही चढ़ाया जा सकता है. इसके बाद भी यदि कोई बहुत कम पैसे में कोई जेवर खरीदना चाहे तो कम से कम 2 ग्राम और 3 ग्राम के जेवर बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन यह बेहद कमजोर होते हैं और जल्दी टूट भी जाते हैं.

शगुन के लिए खरीद सकते हैं 1 ग्राम की ज्वेलरी (Etv Bharat)

Read more -

खरीदारी के लिए धनतेरस से ज्यादा शुभ तारीख, बना गुरु पुष्य नक्षत्र महामुहूर्त महायोग

धनतेरस पर खरीदें चमचमाता सोना, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश, जानिए शुभ मुहूर्त

सोने के ढेर पर बैठा मध्य प्रदेश, मिला अथाह स्वर्ण भंडार, खानों से मालामाल होगी मोहन सरकार

सोना होगा और महंगा

सोने चांदी के कारोबारी कहते हैं किजिस तरह से सोने की बाजारों में स्थिति नजर आ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि दिवाली तक सोना 82 हजार से लेकर 85 हजार रुपया प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा. फिलहाल 10 ग्राम (24 कैरेट) सोने के दाम 81 हजार रु के आसपास हैं. वहीं जेवर में सोने का भाव अलग-अलग हो सकता है.

Last Updated : Oct 24, 2024, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details