मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक फ्रॉड मामले को रफादफा करने STF एएसआई ने मांगी थी 20 लाख की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रैप - STF ASI Caught in Bribe case - STF ASI CAUGHT IN BRIBE CASE

लोकायुक्त के मुताबिक ये कार्रवाई गोहलपुर निवासी मोहम्मद जावेद की शिकायत पर की गई.

STF ASI CAUGHT IN BRIBE CASE
जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 12:16 PM IST

जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

जबलपुर. लोकायुक्त ने एसटीएफ के एएसआई को 1 लाख रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. एएसआई निसार अली पर बैंक फ्रॉड के एक मामले को रफादफा करने के लिए आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप थे. लोकायुक्त के मुताबिक एसटीएफ के एएसआई ने इस मामले में आरोपी से 20 लाख की रिश्वत मांगी थी.

क्या है पूरा मामला?

लोकायुक्त के मुताबिक ये कार्रवाई गोहलपुर निवासी मोहम्मद जावेद की शिकायत पर की गई. मोहम्मद जावेद ने बताया कि एसटीएफ के एएसआई निसार अली ने उसे फोन लगाया और कहा कि उसके पास जावेद के खिलाफ बैंक फ्रॉड की शिकायत है. इसके बाद एएसआई निसार अली ने जावेद को कहा कि अगर वह सजा से बचना चाहता है तो उसे 20 लाख रु देने होंगे. जावेद ने एएसआई को कहा कि उसका मामला खत्म हो गया है, फिर एएसआई ने उसे बताया कि उसे फ्रॉड केस में जेल हो जाएगी. इस सबसे परेशान होकर जावेद ने मामले कि शिकायत लोकायुक्त में की.

Read more -

7 अप्रैल को महाकौशल से पीएम मोदी MP में करेंगे चुनावी शंखनाद, जबलपुर में होगा मेगा रोड शो

10 करोड़ के मानहानि मामले में शिवराज सिंह,वीडी शर्मा और भूपेन्द्र सिंह को राहत, जमानती वारंट पर रोक

एसटीएफ पर उठने लगे सवाल

लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर निसार अली को कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन इस मामले में एएसआई ने आरोपी से रिश्वत मांगी. इसके बाद लोकायुक्त ने एसटीएफ के एएसआई को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया और 20 लाख रु की रिश्वत की पहली किश्त के साथ पकड़ लिया. एसटीएफ के एएसआई के 1 लाख रु की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने से अब एसटीएफ जैसे महत्वपूर्ण विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details