जबलपुर: गोहलपुर क्षेत्र में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है, जिसमें मलेशिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगा गया है. ताजा मामले में इमरान नाम के युवक को मलेशिया में नौकरी देने का झांसा दिया गया था. इस झांसे में आकर इमरान मलेशिया में बुरी तरह फंस गया था. वापस भारत लौटने के बाद इमरान ने ईटीवी के साथ अपनी पीड़ा शेयर कर अन्य लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. पढ़िए इमरान की विदेश में फंसने की पूरी दास्तान...
मलेशिया भेजने के 90 हजार लिए
मोहम्मद इमरान जबलपुर के गोहलपुर में रहते हैं. इनकी उम्र लगभग 18 साल है. मोहम्मद इमरान जबलपुर में प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे. इसी दौरान इमरान का संपर्क गोहलपुर में ही रहने वाले इश्तियाक उर्फ गांधी से हुआ. इश्तियाक अपने घर में एक दफ्तर चलता है, जिसमें वह लोगों को मलेशिया में नौकरी दिलवाने का झांसा देता है. मोहम्मद इमरान अपनी जबलपुर की नौकरी से बहुत खुश नहीं था, इसलिए उसने तय किया कि वह मलेशिया जाएगा.
इसके लिए उसने कर्ज लेकर इश्तियाक को लगभग 90 हजार रुपए दिए. इश्तियाक ने इमरान को बताया कि जब वह मलेशिया जाएगा तो वहां उसे एक होटल का कमरा मिलेगा और कार्गो कंपनी में उसे नौकरी मिल जाएगी. जहां वह अच्छी खासी तनख्वाह कमा सकेगा. इमरान को झांसा देने में इश्तियाक के साथ सलीम नाम का एक शख्स भी शामिल था. इन दोनों ने ही इमरान को बड़े-बड़े सपने दिखाए.
मलेशिया पहुंच टूटा इमरान का सपना
इमरान जब मलेशिया पहुंचा तो उसके सारे सपने टूट गए. इमरान को न तो होटल मिला और न ही कोई काम मिला. जब उसने फोन पर सलीम और इश्तियाक से बात करने की कोशिश की तो इन लोगों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया. इमरान ने बताया कि वह बुरी तरह से मलेशिया में फंस गया था और उसके पास पैसे नहीं थे. सलीम और इश्तियाक ने उन्हें बताया था मलेशिया में इमरान को एक एजेंट मिलेगा जो उसका पूरा काम व्यवस्थित करवा देगा, लेकिन इमरान को वहां कोई नहीं मिला. इमरान ने बताया कि एक पाकिस्तानी एजेंट से उसकी बात भी हुई, लेकिन उसने भी पैसे लेने के बाद भी कोई मदद नहीं की.
इन घटनाओं के बाद इमरान समझ गया कि उसे ठगा गया है. अब वह चाह रहा था कि वह वापस भारत लौटे. लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. इमरान का वीजा और पासपोर्ट भी एक पाकिस्तानी एजेंट ने जब्त कर लिया था. इमरान को फंसा हुआ देख हरियाणा के एक शख्स ने इमरान की मदद की और इमरान को मलेशिया में भारतीय एंबेसी तक पहुंचाया. जिसके बाद एंबेसी ने 3 दिनों में इमरान का भारत लौटने का बंदोबस्त करवाया. इमरान के पिता अनु अंसारी का कहना है कि "उन्होंने दोबारा पैसे का इंतजाम किया और मुश्किल से इमरान वापस हिंदुस्तान आ पाया है." उनका कहना है कि उनका बेटा मलेशिया में बहुत अधिक डर गया था और बड़ी मुश्किल से वह अब अपनी मानसिक स्थिति को ठीक कर पाया है.