जबलपुर. कोर्ट में अपने पति के खिलाफ केस लड़ रही एक महिला को उसकी सनक भारी पड़ गई है. महिला ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने 13 महीने के बच्चे को जमीन पर पटक दिया जिसके बाद अब महिला पर बच्चे की हत्या के प्रयास और कोर्ट में व्यवधान पैदा करने का मामला चलाया जएगा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शहडोल जिले की व्यवहारी तहसील की रहने वाली भारती पर एक नहीं कई मामले दर्ज हो गए हैं. अपने बच्चे को जमीन पर पटकने के साथ-साथ महिला पर वकील से मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं. दरअसल, व्यवहारी के पास एक गांव की रहने वाली इस महिला ने शुरुआत में अपने कथित पति के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी. महिला ने दोनों के बच्चे के भरण पोषण की राशि के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद महिला के तथाकथित पति को भरण पोषण ना देने के आरोप में जेल भी भेज दिया गया था. लेकिन बाद में उसे इस मामले में जमानत मिल गई.
कोर्ट के रीडर ने दर्ज कराई एफआईआर
इस मामले में महिला ने फिर युवक के खिलाफ याचिका लगाई जिसकी सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कोर्ट में उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए. सुनवाई के दौरान शहडोल जिले की जेएमएफसी कोर्ट में महिला ने सनक में अपने बच्चे को ही जमीन पर पटक दिया और पेपर वेट से हमला कर दिया. जिसके बाद जेएमएफसी कोर्ट के रीडर ने महिला के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप है कि महिला ने अपने बच्चे को जमीन पर पटककर हमला किया और उसे ही इस पूरे झगड़े की जड़ कहा.