जबलपुर. पुलिस किसी को भी बिना वजह थाने में नहीं बिठा सकती, ऐसा करना गैरकानूनी है. जबलपुर के एक शख्स का एक ऐसा ही मामला कोर्ट में आया है. एक शख्स ने आरोप लगाया है कि गोरखपुर पुलिस ने बिना किसी कारण 24 घंटे तक उसे हिरासत में रखा और बाद में पूछताछ और मामला किए बिना छोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर करके 5 लाख रु के मुआवजे का दावा किया है. कोर्ट ने तत्कालीन थाना प्रभारी, मध्यप्रदेश के गृह सचिव और जबलपुर पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जवाब मांगा है.
ये है पूरा मामला
जबलपुर के गोरखपुर इलाके में रहने वाले अजीत सिंह आनंद ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने जबलपुर की गोरखपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि गोरखपुर पुलिस के तत्कालीन थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने उन्हें पिछले साल 20 जून को हिरासत में लिया था और पूरे एक दिन थाने में रखने के बाद 21 जून को छोड़ दिया था. इस दौरान ना तो उन्हें हिरासत में लेने का कोई कारण बताया गया ना उनसे कोई पूछताछ की गई. बिना उनके खिलाफ मामला दर्ज किए ये सब किया गया.