जबलपुर: हाईकोर्ट ने धार्मिक स्थलों के ऊपर लगे हुए लाउडस्पीकर को लगाने या हटाने की अनुमति पर फैसला ना ले पाने के मामले में खंडवा कलेक्टर और इंदौर कमिश्नर को नोटिस जारी किए हैं और इन दोनों के ही खिलाफ कोर्ट का आदेश ना मानने का आरोप लगाया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की बात कही गई थी. प्रदेश भर में इस आदेश के बाद कई धार्मिक स्थलों से स्पीकर हटाए भी गए थे.
धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर
मस्जिद कमेटी के वकील आर्यन उरमलियाके मुताबिक, इसी आदेश के तहत खंडवा में भी कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई, लेकिन खंडवा के एक मस्जिद के संचालकों ने जिला कलेक्टर से कहा कि अजान के लिए स्पीकर लगाना जरूरी है, इसलिए लाउडस्पीकर लगा रहने दें. इस पर जिला कलेक्टर ने मस्जिद के संचालकों से कहा कि आप लिखित में आवेदन दीजिए इसके बाद इस विषय पर सोचा जाएगा.''
हाईकोर्ट ने दिए थे निराकरण के आदेश
इसके बाद मस्जिद के संचालकों ने कलेक्टर को लिखित में आवेदन दिया, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और इन्हें अपनी मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति भी नहीं दी गई. फिर मस्जिद के संचालकों ने इस मामले को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के सामने रखा. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की एकल पीठ में इसकी सुनवाई करते हुए मई में यह आदेश दिया था कि जिला प्रशासन मस्जिद कमेटी के आवेदन पर 30 दिन के अंदर निराकरण करें, लेकिन खंडवा कलेक्टर और इंदौर कमिश्नर ने इस मामले में कोई निराकरण नहीं किया.