जबलपुर.शहर को मुंबई से जोड़नेजबलपुर-मुंबई उड़ान दोबारा शुरू करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट किया है. लेकिन जबलपुर में विमान रोको आंदोलन होकर रहेगा. दरअसल, विमान रोको आंदोलन के संयोजकों का कहना है कि यह लड़ाई केवल मुंबई के लिए नहीं है बल्कि जबलपुर से देश के कई बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानों की जरुरत है. मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की ओर से भी सिंधिया का ट्वीट रीट्वीट किया गया था. पीडबल्यूडी मंत्री ने इससे पहले दो तस्वीरें साझा करते हुए जबलपुर वासियों को बताया था कि बाकी शहरों की नियमित उड़ान के लिए उनकी इंडिगो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और स्पाइस जेट के वाइस प्रेसिडेंट से मुलाकात हुई है. राकेश सिंह की मुलाकात के कुछ ही देर बाद सिंधिया ने नई फ्लाइट की घोषणा कर दी.
राकेश सिंह की मुलाकात के बाद एक्टिव हुए सिंधिया?
जबलपुर में नियमित उड़ानों की समस्या और कई उड़ानें बंद किए जाने का मामला विधायक व मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह के संज्ञान में लाया गया था, जिसके बाद राकेश सिंह मंगलवार को इंडिगो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और स्पाइस जेट के वाइस प्रेसिडेंट से अपने निवास पर मिले. राकेश सिंह ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसके कुछ ही देर बाद सिंधिया ने जबलपुर-मुंबई उड़ान दोबारा शुरू करने का ट्वीट किया. हालांकि, जबलपुर-मुंबई उड़ान दोबारा शुरू करने से 6 जून को होने वाला आंदोलन नहीं थमेगा, क्योंकि शहरवासियों का कहना है कि उन्हें बाकी शहरों के लिए भी नियमित उड़ानें चाहिए.