भोपाल: मध्यप्रदेश बीजेपी मौजूदा जिलाध्यक्षों को रिपीट नहीं करेगा. गुरुवार को हुई बीजेपी की बैठक में जानकारी के मुताबिक 40 से ज्यादा जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल हो चुके हैं. चंबल के 3 जिले भिंड, मुरैना और दतिया जिले के पर्यवेक्षक विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बेहद सावधानी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें जो फीडबैक मिला है उसके मुताबिक जो पहले ही अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे कर चुके हैं. उनको रिपीट किए जाने की संभावना नहीं है. नए व्यक्ति को जिला अध्यक्ष पद के लिए मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बड़ी संख्या में मौका दिया जा सकता है.
जिला अध्यक्ष पद पर बीजेपी का नो रिपीट फॉर्मूला
बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चुनाव में सबसे ज्यादा दबाव जिलाध्यक्षों को रिपीट किए जाने को लेकर है. पार्टी का प्रदेश नेतृत्व इसके लिए नो रिपीट का फॉर्मूला तय कर चुका है. पार्टी में चंबल के 3 जिलों के पर्यवेक्षक विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि "4 साल पूरा करने वाले जिलाध्यक्ष बनने की संभावना नहीं हैं . ऐसा माननीयों से बातचीत के बाद हमें फीडबैक मिला है. उन्होंने कहा कि नए व्यक्ति को जिला अध्यक्ष के पद पर मौका मिल सकता है, साथ ही इस बार महिलाओं को बड़ी संख्या में जिम्मेदारी मिल सकती है."
'5-5 नामों के पैनल से तय होगा जिलाध्यक्ष'
पर्यवेक्षक विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि "बीजेपी जिलाध्यक्ष चुनावों के लिए 5-5 नामों के पैनल तैयार किए गए हैं, जो रायशुमारी के आधार पर तैयार किए गए थे. 5 नामों के पैनल मतों के हिसाब से तय कर लिए गए हैं. संगठन के सामने प्रेजेंटेशन हो चुका है अब इन्हीं में से एक नाम तय होगा. उन्होंने कहा कि जो हमने ऑब्जर्व किया उसे संगठन के पदाधिकारियों को बता दिया गया है, अब विचार मंथन के बाद निर्णय लिया जाएगा."
- मध्य प्रदेश में दरकिनार नेताओं की नई उम्मीद, सरकार और संगठन में आने के फुल आसार
- संगठन पर्व को लेकर BJP मुख्यालय में हुई बैठक, जनवरी तक भाजपा अध्यक्ष का चुनाव संभव
'भिंड, मुरैना, दतिया में कहीं कोई घमासान नहीं'
शैलेन्द्र जैन भिंड, मुरैना, दतिया जिले के पर्यवेक्षक हैं. उन्होंने कहा कि "3 जिलों का प्रेजेंटेशन मैंने दिया है. जनप्रतिनिधियों का जो फीडबैक था वो दिया. अब आगे निर्णय होना है. उन्होंने कहा कि इन तीन जिलों में किसी तरह का दबाव नहीं है ना ही किसी तरह घमासान है और कमोबेश यही स्थिति बाकी जगह की भी है."