मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे", सोशल मीडिया पोस्ट से हड़कंप - DUMNA AIRPORT JABALPUR

जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई. एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Dumna Airport Jabalpur
डुमना एयपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 2:58 PM IST

जबलपुर।शहर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ जबलपुर के खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी है और जिसने यह फर्जी धमकी दी, उसके खिलाफ भारतीय कानून के वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

धमकी के बाद डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई. इसके बाद जबलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. डुमना एयरपोर्ट के सुरक्षा सुपरवाइजर रजत बंगडे ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. पुलिस ने तुरंत इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. इस सूचना के बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को और अधिक बढ़ाया गया है.

जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

'10 लोग बम सहित प्लेन में सवार', दिल्ली टू इंदौर फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, साजिश का विलेन कौन?

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में इंदौर एयरपोर्ट का भी नाम, सुरक्षा बढ़ाई गई

एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग

धमकी मिलने के बाद पुलिस भी आने जाने वाली हर गाड़ी को चेक कर रही है. बता दें कि जबलपुर एयरपोर्ट से एलाइंस एयर की फ्लाइट नंबर 9 आई 692 में 2 दिन पहले बम होने की सूचना भी आई थी हालांकि ये भी अफवाह साबित हुई. फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी. हालांकि विमान में बम के मामले का प्रोटोकॉल बदल गया है, क्योंकि फर्जी कॉल की वजह से विमान को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है. जबलपुर के एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि जबलपुर एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है. एडिशनल एसपी आकांक्षा उपाध्याय का कहना है "किसी भी किस्म की अफवाह से यात्रियों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है-"

जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी की गई है (ETV BHARAT)
Last Updated : Oct 23, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details