जबलपुर। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनावी महाकुंभ का आगाज हो गया है. पहले चरण के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन भी जमा कर दिए हैं. वहीं कई प्रत्याशी अलग-अलग तरह से प्रचार भी कर रहे हैं. ऐसे में जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से एक ऐसा प्रत्याशी मैदान उतरा है. जो ना वोट मांगने घर-घर जाता है और ना चुनाव प्रचार में पैसे खर्च करता है. जबलपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे एक उम्मीदवार ने न केवल अपना नाम अनोखा रख लिया है, बल्कि उसका एजेंडा भी अलग है. इस प्रत्याशी का नाम कबीर के दोहे से लिया ढाई अक्षर है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे वोट मांगने किसी के दरवाजे पर नहीं जाएंगे. लोकतंत्र की जगह बाय प्रेम तंत्र की स्थापना करने जा रहे हैं.
बिना वोट मांगे चुनाव लड़ेंगे ढाई अक्षर
दरअसल, जबलपुर लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले ढाई अक्षर उर्फ राकेश सोनकर अपने नाम से ही नहीं काम से भी अनोखे है. ढाई अक्षर अपने जीवन काल का 13वां चुनाव लड़ रहे है. यानी कि ढाई अक्षर अभी तक 6 विधानसभा, 6 लोकसभा और एक महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. ढाई अक्षर अभी तक के सभी चुनाव में अपनी जमानत जब्त करवा चुके हैं, लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है. उन्होंने कहा दिया है कि न तो वोट मांगेंगे और न ही नोट. जिसकी मर्जी होगी, वह उनको वोट देगा और जिसकी नहीं होगी वह वोट नहीं देगा. इसके साथ ही ढाई अक्षर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चुनाव डायरेक्ट करने की मांग करते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में उतरे ढाई अक्षर उर्फ राकेश सोनकर को चुनाव चिन्ह भी ऑटो मिला है. इसलिए वह ऑटो चालकों से मेल मुलाकात बढ़ा रहे हैं.
यहां पढ़ें... |