जबलपुर।शहर के गढा रांझी और लेमा गार्डन गोहलपुर में देर रात सड़क पर खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़े गए. सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले लोग अब डरने लगे हैं. वाहन चालक परेशान हैं कि कहीं उनकी गाड़ियों में भी नुकसान ना हो जाए. पुलिस अभी तक किसी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है. जिनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनमें ज्यादातर मेहनतकश हैं. इन गाड़ियों से ये लोग कारोबार करते हैं. इन लोगों के पास घरों में गाड़ी रखने की जगह नहीं होती. इसलिए वे सड़क पर पार्किंग कर देते हैं.
आधी रात में फोड़े वाहनों के कांच, तेज आवाज से लोग जागे
गढा इलाके में आधी रात के वक्त लोगों को तेज आवाज आई जैसे किसी ने कोई कांच फोड़ दिया हो जब लोगों ने बाहर आकर देखा तो उनकी ही कारों के कांच फूट हुए थे. सीसीटीवी की जब जांच की गई तो पता लगा कि आधी रात के वक्त कुछ लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले और इन्होंने सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियों के कांच फोड़े. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के कांच फोड़े गए. इनमें ज्यादातर कारें हैं. कुछ ऐसी ही घटना जबलपुर के रांची इलाके में भी सामने आई, जहां देर रात एक बदमाश ने सड़क पर खड़ी हुई कई ऑटो और कार के कांच फोड़े. इस बदमाश को लोगों ने पहचान लिया. लोगों ने बताया कि यह बदमाश पूरे इलाके में अपनी दहशत जमाना चाहता है. ये आरोपी फरार है.