जबलपुर: शहर के गवर्मेंट स्कूल की 50 से ज्यादा छात्राओं ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें एक युवक अश्लील फोटो-वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है. सभी को आरोपी युवक का फोन आया जो खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा है और उसने लड़कियों को कई गंदी तस्वीरें भेजी हैं. तस्वीरें भेजने के बाद युवक ने कहा कि वे लड़कियां किसी रैकेट में शामिल है उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत है, यदि वे अपना नाम हटवाना चाहती हैं तो वह बताए गए नंबर पर पैसे भेजें.
अश्लील फोटो दिखाकर ठगी का खेल
पुलिस ने कॉलेज छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह एक तरह का साइबर फ्रॉड है. एक छात्रा ने बताया, '' मुझे वॉट्सएप कॉल आया, जिसमें फ्रॉड करने वाले ने अपना नाम विक्रम बताया. इसके बाद उसने एक लिंक भेजी, जिसमें कई लड़कियों की न्यूड फोटो थी. इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि आपकी भी इसी तरह की फोटो मेरे पास हैं और हम आपके घर पुलिस भेज रहे हैं क्योंकि आपका नाम एक शिकायत में आया है. ऐसे में आप अपना नाम हटवाना चाहती हैं, तो एक नंबर भेज रहा हूं इस पर पैसे भेज दीजिए.''
सामने आई घिनौनी करतूत
इसी तरह एक और छात्रा ने बताया कि उसे भी लगभग इसी तरह से फोन आया और उसे डराया गया कि यदि वह पैसे नहीं देगी तो उसका फोटो वायरल कर दिया जाएगा. एक और छात्रा को ब्लैकमेलर ने ये कहकर पैसे मांगे कि छात्रा ने अश्लील वीडियो प्रसारित किया है. पीड़ित छात्राओं ने इस समस्या के बारे में जब अपने कॉलेज वॉट्सएप ग्रुप पर बताया तो इस चौंकाने वाली कहानी सामने आई. पता चला कि आरोपी इस तरह से वह पहले भी करीब 50 लड़कियों को मैसेज कर चुका है. इनमें से कुछ लड़कियों ने तो उसे डर के मारे 3 हजार से 25 हजार रु तक ट्रांसफर कर दिए.