मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस चालक ने घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, कलेक्टर ने तीन को किया बर्खास्त, एक माह का मांगा रिकॉर्ड - Jabalpur Ambulance driver suspend

जबलपुर जिले के सिहोरा में सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए थे. एंबुलेंस चालक ने घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाने की जगह निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जिस पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही कलेक्टर ने एंबुलेंस चलने वाली कंपनी से एम्बुलेंसों ने कितने मरीजों को कौन से अस्पताल पहुंचाया है, इसकी जानकारी मांगी है.

collector dismissed the ambulance driver
जबलपुर कलेक्टर की कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 8:26 PM IST

जबलपुर: जबलपर में सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 के दो ड्राइवर और एक मेडिकल टेक्नीशियन को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है. एक दुर्घटना में घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाने की जगह एंबुलेंस चालक निजी अस्पताल लेकर पहुंच गया. जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं कि आखिर एंबुलेंस के ड्राइवर को निजी अस्पताल वाले ऐसी क्या सेवा देते हैं जिसके चलते सरकारी सुविधा का फायदा यह निजी अस्पतालों को पहुंचा रहे हैं.

एक्सीडेंट में मारे गए थे 7 लोग
जबलपुर की सिहोरा माजगवा में हाईवा एक ऑटो के ऊपर पलट गया था. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हुए थे. यह घटना जबलपुर और कटनी के ठीक बीच में हुई थी. जैसे ही दुर्घटना हुई पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस बुलवाई और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए कहा. पहले घायल सिहोरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे लेकिन इनमें दो घायल ऐसे थे जिन्हें सिहोरा में इलाज नहीं दिया जा सकता था, इसलिए इन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

कलेक्टर ने एंबुलेंस चालक को किया बर्खास्त (ETV Bharat)

मरीज को निजी अस्पताल लेकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस
इन मरीजों को सरकार की 108 एंबुलेंस के माध्यम से जबलपुर रवाना किया गया, लेकिन एंबुलेंस इन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने की जगह एक निजी अस्पताल मोहनलाल हरगोविंद दास लेकर पहुंच गई. जब यह बात जबलपुर कलेक्टर को पता लगी की गरीब मजदूरों को जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था तो उन्हें निजी अस्पताल क्यों ले जाया गया. जिला कलेक्टर ने इस मामले में मेडिकल टेक्नीशियन शिवानी चौधरी और 108 के दो ड्राइवर राजेंद्र पटेल और श्रवण पाठक को बर्खास्त कर दिया. वहीं 108 के ऑपरेशन मैनेजर नितिन कुमार और जोनल मैनेजर अंकुश नायडू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

एक्सीडेंट में मारे गए थे 7 लोग (ETV Bharat)

मरीजों की हालत ठीक
जिन मरीजों को 108 एम्बुलेंस जबलपुर लेकर आई थी वह कटनी की थी. जबलपुर संभाग के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि, ''अब इस मामले की जांच चल रही है कि 108 एम्बुलेंस मरीज को लेकर निजी अस्पताल क्यों गई.'' हालांकि मरीजों की स्थिति ठीक है और उन्हें दोबारा सिहोरा अस्पताल ट्रांसफर कर दिया है.

Also Read:

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 लोगों की मौत

रिश्वत नहीं देने पर सरकारी एंबुलेंस ने मरीज को रास्ते में उतारा, मरीज का आरोप- ड्राइवर ने 1 हजार रु मांगे

कलेक्टर ने मांगा एक माह का रिकॉर्ड
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों और 108 एंबुलेंस चलने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की और बीते एक माह में इन एम्बुलेंसों ने कितने मरीजों को कौन से अस्पताल पहुंचाया है, इसकी जानकारी मांगी है. दीपक सक्सेना का कहना है कि, ''इससे स्पष्ट हो जाएगा की कौन सा अस्पताल यह घोटाला करवा रहा है.'' जबलपुर के समाजसेवी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि, ''जबलपुर में हर मरीज को निजी अस्पताल तक पहुंचाने पर एम्बुलेंस के स्टाफ को 5000 से ₹10000 दिया जाता है. इसलिए सरकारी अस्पतालों के बाहर भी खड़ी एंबुलेंस वाले लोगों को निजी अस्पतालों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details