जबलपुर।शराब के नशे में धुत्त सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया विकासखंड कुंडम में पदस्थ शराबी सहायक शिक्षक राजेन्द्र नेताम को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
नशे में टल्ली रहता था गुरुजी
दरअसल, बीते दिन कुंडम विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में पदस्थ सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम का शराब के नशे में धुत्त होकर शाला में उपस्थित होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें शिक्षक शराब के नशे में लटकता और गिरता पड़ता दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक से बहुत परेशान थे, जिसके चलते छात्रों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
छात्रों ने बनाया था वीडियो
बताया जा रहा है कि शिक्षक राजेंद्र नेताम आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा जब इस बात की शिकायत प्राचार्य से की जाती है तो वह सुनकर टाल देते हैं. जब किसी भी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकला तो बच्चों ने शिक्षक को सबक सिखाने का मन बनाया और शराब के नशे में शिक्षक के आने का इंतजार किया. जैसे ही शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा तभी बच्चों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.