मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में आवारा सांडों का आतंक, लड़ते-लड़ते एक कपड़े की दुकान में घुसे - jabalpur bulls attack

मध्यप्रदेश के जबलपुर में आवारा जानवरों का आंतक मचा हुआ है. सोमवार को दो सांड आपस में लड़ते हुए एक कपड़े की दुकान में घुस गए. गनीमत यह रही कि सांडों की इस लड़ाई में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

jabalpur bulls attack
जबलपुर में आवारा सांडों का आतंक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 12:14 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आवारा जानवरों की वजह से आम आदमी बहुत परेशान हैं. सोमवार को एक बार फिर दो सांड आपस में लड़ते हुए एक दुकान में घुस गए. उस समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद थे. यह दुकान शहर के पान दरीबा इलाके में है. जानवरों की लड़ाई की वजह से दुकानदार का बेहद नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि इनकी वजह से कोई घायल नहीं हुआ. वैसे जबलपुर में नगर निगम की हाका गैंग है और इसमें 40 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं उसके बाद भी शहर में आवारा जानवरों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है.

कपड़े की दुकान में घुसे सांड

जबलपुर के पान दरीबा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दो सांड आपस में लड़ते हुए एक कपड़े की दुकान में खुस गए. जहां दो सांडों ने जमकर आतंक मचाया. दोनों जानवर पहले काफी देर तक सड़क पर लड़ते रहे. इस दौरान जब क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें भगाने की कोशिश की तो वे लड़ते-लड़ते एक कपड़े की दुकान में जा घुसे और पूरी दुकान में जमकर आतंक मचाया. फिर काफी देर बाद लोगों ने इन्हें दुकान से बाहर निकाला. हालांकि, साडों की इस लड़ाई में किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ें:

सागर के शख्स ने किया दुनिया का सबसे छोटा तबला बनाने का दावा, पहले भी बनाए ऐसे मिनिएचर

पुलिस की ऐसी लापरवाही कि 70 करोड़ के ड्रग्स मामले के आरोपियों को मिल गई जमानत

नगर निगम की हाका गैंग क्या काम करती है यह तो इन आवारा सांड को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है. हालांकि, इसमें शहर के वे पशुपालक भी शामिल हैं जो जानवर तो पालते हैं लेकिन उन्हें रखने की व्यवस्था नहीं बनाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details