मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा आटा, वीडियो देखकर मोमोज खाना भूल जाएंगे - Jabalpur momos making video - JABALPUR MOMOS MAKING VIDEO

जबलपुर जिले के बरगी में मोमोज विक्रेता का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में एक युवक मोमोज का आटा पैरों से गूंथता दिखाई दे रहा है.

JABALPUR MOMOS MAKING WITH LEGS VIDEO VIRAL
जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा आटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 10:45 PM IST

जबलपुर: अगर आप या आपके घर में मोमोज खाने के शौकीन लोग हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि संस्कारधानी जबलपुर में कुछ मोमोज विक्रेता लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिले के बरगी क्षेत्र में मोमोज विक्रेता द्वारा पैरों से आटा गूंथने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर बरगी पुलिस ने मोमोज बनाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा आटा (ETV Bharat)

लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

दरअसल, जबलपुर से लगे बरगी इलाके में मोमोज की दुकान चलाने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर छाया हुआ है. इस वीडियो में मोमोज बनाने वाला पैरों से मोमोज के आटे को गूंथता हुआ नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके के लोग हैरत में पड़ गए. गांव के लोग मोमोज की दुकान चलाने वाले लोगों के खिलाफ लामबंद हो गए और इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. ग्राम पंचायत बरगी की सरपंच से लेकर ग्रामीणों ने पुलिस थाने में दस्तक देकर शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें:

मोमोज का होगा मोय-मोय, फास्ट फूड के खिलाफ मोहन यादव सरकार उठाने जा रही ये कदम

चायनीज फास्टफूड के दुष्परिणाम: पन्ना में मोमोज खाने से बच्चे हो रहे बीमार, खाद्य विभाग ने मारा छापा

राजस्थान के निवासी हैं दोनों व्यक्ति

बताया जा रहा है कि ये युवक राजस्थान के जोधपुर से हैं जो लंबे समय से बरगी के तहसील चौक में मोमोज की दुकान लगाते हैं. उनकी दुकान पर अक्सर मोमोज खाने वालों की भीड़ भी लगा करती है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों के आक्रेश और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मोमोज दुकान चलाने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे और उसके भाई को दबोच लिया है. साथ ही पुलिस ने उसकी दुकान को भी बंद करा दिया है. वहीं पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, '' वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए पूरे मामले को फूड डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है. अब आगे की जांच फूड डिपार्टमेंट करेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details