राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : आंदोलन आगे बढ़ाने पर आज होगा निर्णय, डोटासरा और मील ने की ये मांग - PROTEST IN JODHPUR

अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में अब जाट समाज और सर्व समाज आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

Anita Choudhary Murder Case
अनीता चौधरी हत्याकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 9:54 AM IST

जोधपुर :ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या को सात दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसके चलते अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. अब यह मामला जाट समाज के साथ ही सर्व समाज से जुड़ता जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार से ही बैठकों का दौर जारी रहा. बुधवार को आंदोलन की रूपरेखा पर निर्णय होना है. साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआत गुरुवार को जोधपुर बंद से हो सकती है, जिस पर आज निर्णय होगा. इस बीच पहली बार प्रदेश के जाट नेताओं ने भी इस मामले में सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और जाट समाज के राजा राम मील ने इस मामले में मुख्य आरोपी के पकड़े नहीं जाने को लेकर नाराजगी जताई है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में जोधपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.

आज होगा बैठक में आंदोलन का निर्णय :अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर बनाई गई शंकर समिति के सदस्य प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि मंगलवार को देर रात तक सर्व समाज की बैठक हुई, जिसमें मारवाड़ राजपूत सभा के हनुमान सिंह घंटा, भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग सहित अन्य समाजों के नेता और जाट समाज के लोग शामिल हुए. इस मामले में समिति की बुधवार को भी एक बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी. संभवः गुरुवार को जोधपुर बंद का आह्वान हो सकता है.

पढ़ें.Rajasthan: अनिता चौधरी हत्याकांड: गुलामुद्दीन पकड़ से बाहर, आरोपी की पत्नी गिरफ्तार, वीएचपी ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

यह है मामला :बता दें कि27 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थी. ऑटो के आगे एक्टिवा पर गुलामुद्दीन चल रहा था. अनिता की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि गुलामुद्दीन के घर के पास ऑटो चालक उसे छोड़ कर चला गया था. 30 अक्टूबर को अनिता की हत्या कर 6 टुकड़ों में शव गाड़ने का खुलासा हुआ था. इसके बाद गुलामुद्दीन जोधपुर से फरार हो गया. उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो रिमांड पर चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details