जोधपुर :ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या को सात दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसके चलते अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. अब यह मामला जाट समाज के साथ ही सर्व समाज से जुड़ता जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार से ही बैठकों का दौर जारी रहा. बुधवार को आंदोलन की रूपरेखा पर निर्णय होना है. साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआत गुरुवार को जोधपुर बंद से हो सकती है, जिस पर आज निर्णय होगा. इस बीच पहली बार प्रदेश के जाट नेताओं ने भी इस मामले में सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और जाट समाज के राजा राम मील ने इस मामले में मुख्य आरोपी के पकड़े नहीं जाने को लेकर नाराजगी जताई है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में जोधपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.
आज होगा बैठक में आंदोलन का निर्णय :अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर बनाई गई शंकर समिति के सदस्य प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि मंगलवार को देर रात तक सर्व समाज की बैठक हुई, जिसमें मारवाड़ राजपूत सभा के हनुमान सिंह घंटा, भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग सहित अन्य समाजों के नेता और जाट समाज के लोग शामिल हुए. इस मामले में समिति की बुधवार को भी एक बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी. संभवः गुरुवार को जोधपुर बंद का आह्वान हो सकता है.