उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण और रोजगार देगा ITBP, जल्द होगा एमओयू साइन - ADVENTURE SPORTS TRAINING

उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के ज्यादा से अवसर मिल सके, इसके लिए कौशल विकास विभाग ने आईटीबीपी के साथ मिलकर बढ़ा कदम उठाया है.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की बैठक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 5:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 7:44 PM IST

देहरादून: प्रदेश के युवाओं की स्किल को बढ़ाने और उनके रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर कौशल विकास विभाग लगातार काम कर रहा है. इसी क्रम में अब कौशल विकास विभाग प्रदेश के युवाओं को साहसिक खेलों में प्रशिक्षण देने के साथ ही रोज़गार देने पर पहल कर रही है, जिसको लेकर कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) की ओर से युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा बैठक की.

बैठक के दौरान कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कौशल विकास विभाग और आईटीबीपी की ओर से प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध किये जाने की योजना पर काम कर रहा है, जिसमें आईटीबीपी की ओर से युवाओं को राफ्टिंग और माउंटेनियरिंग जैसे साहसिक खेलों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसको लेकर जल्द ही कौशल विकास विभाग और आईटीबीपी के बीच एमओयू साइन किया जायेगा.

उत्तराखंड के युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण और रोजगार देगा ITBP (ETV Bharat)

कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार इस तरह की पहल की जा रही है, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध किये जाने के लिए कौशल विकास विभाग और आईटीबीपी के साथ काम कर रहा है. पहले चरण में 6 बैच संचालित करने के निर्णय लिया गया है. हर बैच में 16 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिस पर होने वाला खर्च कौशल विकास विभाग की ओर से किया जायेगा, जबकि युवाओं को प्रमाण पत्र और रोजगार के लिए प्लेसमेन्ट देने का कार्य आईटीबीपी द्वारा किया जायेगा.

मंत्री ने कहा कि इस पहल से प्रदेश के युवाओं को राफ्टिंग और माउंटेनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. साथ ही इससे साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार उत्पन्न होंगे. कौशल विकास मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां आईटीबीपी और पशुपालन विभाग ने एमओयू किया. जिसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. इस एमओयू के जरिए प्रदेश के पशुपालकों और मत्स्य पालकों से आईटीबीपी की ओर से चार महीने में लगभग सवा करोड़ रुपये की खरीद की गई है. ऐसे अगले वित्तीय वर्ष में करीब 7 से 8 करोड़ रुपए की खरीद आईटीबीपी करेगा.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 3, 2025, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details