हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आइस हॉकी चैंपियनशिप 2024: महिला वर्ग में आईटीबीपी और पुरुष वर्ग में यूटी लद्दाख ने जीत अपने नाम की दर्ज - आइस हॉकी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश

Ice Hockey Championship 2024 in Lahaul Spiti: लाहौल स्पीति में 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2024 का समापन हो गया है. इसमें कुल 11 टीमों ने भाग लिया. आइस हॉकी चैंपियनशिप में महिला वर्ग में आईटीबीपी टीम और पुरुष वर्ग में यूटी लद्दाथ टीम विनर रही.

Ice Hockey Championship 2024 in Lahaul Spiti
Ice Hockey Championship 2024 in Lahaul Spiti

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 1:49 PM IST

लाहौल-स्पीति:आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं आइस हॉकी ऑफ लाहौल स्पीति एवं स्पीति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से महिला वर्ग की 11वीं एवं पुरुष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2024 का समापन बुधवार को आइस हॉकी रिंक में हुआ. इस समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश किन्नौर तोरूल एस रवीश ने शिरकत की. इसके साथ ही आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी, सीओ आईटीबीपी बसंत कुमार नोगल, अध्यक्ष आइस हॉकी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश अभय डोगरा और तहसीलदार डॉ. कंचन ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.

फरवरी में स्पीति कप का आयोजन:मुख्य अतिथि को एडीसी राहुल जैन ने सम्मानित किया. समापन समारोह में एडीसी राहुल जैन ने स्वागत भाषण में प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी रखी और मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि फरवरी माह में स्पीति घाटी में स्पीति कप का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में सिर्फ स्पीति घाटी की टीमें ही हिस्सा लेंगी.

आइस हॉकी चैंपियनशिप 2024

इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधीश तोरूल एस रवीश ने कहा कि स्पीति के लिए गौरव की बात है कि यहां पर निरंतर आइस हॉकी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. यहां पर आधारभूत ढांचा तैयार हो रहा है. अब किन्नौर में भी प्रयास करेंगे कि आगामी कुछ समय में आइस हॉकी विकसित हो सके. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगित में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामानाएं हैं. विजेता टीम का खेल काबिले तारीफ था. वहीं जो टीमें जीत नहीं पाई है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि भविष्य के लिए अभी से अभ्यास करने की आवश्यकता है.

महिला वर्ग में हिमाचल ने जीता कांस्य पदक: आइस हॉकी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मैच काफी रोमांचक रहे हैं. इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता है, जिसे 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पेश करने वाले प्रतिभागियों को दस दस हजार रुपए दिए गए. यहां पर आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. यहां पर आने वाले सभी खिलाड़ियों को होम स्टे में बेहतर सुविधाएं दी गई और स्पीति के पर्यटन के लिए आइस हॉकी वरदान साबित हो रहा है.

महिला वर्ग में आईटीबीपी और पुरुष वर्ग में यूटी लद्दाख रही विजेता

11 टीमों ने लिया भाग: आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र सिंह जींदी ने कहा कि आइस हॉकी अभी देश में उतना विख्यात खेल नहीं बन पाया है लेकिन साल दर साल इसकी टीमों में इजाफा हो रहा है. इस बार 11 टीमों ने हिस्सा लिया है. स्पीति प्रशासन और स्थानीय एसोसियेशन ने काफी अच्छी सुविधाएं यहां मुहैया करवाई हैं.

इन्हें किया गया सम्मानित: पुरुष वर्ग में फाइनल मैच यूटी लद्दाख और आईटीबीपी के मध्य खेला गया जिसमें यूटी लद्दाख ने जीत हासिल की. यूटी लद्दाख ने चार गोल और आईटीबीपी की टीम ने एक गोल किया. वहीं, महिला वर्ग में फाइनल मैच यूटी लद्दाख और आईटीबीपी के बीच खेला गया. जिसमें आईटीबीपी की टीम विनर रही. आईटीबीपी की टीम ने तीन गोल और यूटी लद्दाख ने 2 गोल किए. महिला वर्ग में गोल्ड मेडल आईटीबीपी की टीम को, सिल्वर मेडल यूटी लद्दाख की टीम को और ब्रांज मेडल हिमाचल प्रदेश की टीम को दिया गया. वहीं, पुरुष वर्ग में यूटी लद्दाख को गोल्ड मेडल और आईटीबीपी टीम को सिल्वर मेडल मिला. जबकि आर्मी टीम को ब्रांज मेडल मिला.

ये भी पढे़ं: पहली बार स्टेट लेवल हिमाचल स्टेटहुड डे पर दिखेगी विलुप्त होती बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति

Last Updated : Jan 25, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details