धनबादः जिले में आईटी ने दबिश दी है. आईटी की टीम ने जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी के ठिकाने पर कार्रवाई की है. गुरुवार सुबह टीम ने चिरकुंडा के व्यवसायी विकास गड्यान के आवास पर छापेमारी की है.
बताया जा रहा है कि विकास गड्यान की पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी क्षेत्र के देवीपुर गांव में सिटकॉन नामक सरिया की कंपनी है. कंपनी के पार्टनर झारखंड के चिरकुंडा निवासी विकास गड्यान और पश्चिम बंगाल के बरकार निवासी गोपाल अग्रवाल हैं. गुरुवार को सुबह से ही बराकर में गोपाल अग्रवाल के आवास पर भी छापेमारी चल रही है. वहीं चिरकुंडा निवासी व्यवसायी विकास गड्यान के आवास पर भी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. फिलहाल छापेमारी के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. छापेमारी टीम ने मीडिया को इस कार्रवाई से दूर रखा है.
बता दें कि झारखंड में लगातार आईटी और ईडी की दबिश चल रही है. इनके निशाने पर नेता, अधिकारी, व्यवसायी सभी हैं. इससे पहले जनवरी महीने में आईटी ने बड़ी कार्रवाई की थी. कई कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की गई थी. धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल औरर दीपक पोद्दार के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. टैक्स में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की बात को लेकर कार्रवाई की बात कही गई थी. छापेमारी कई दिनों तक चली थी. जिसमें करोड़ों रुपए नगद और भारी मात्रा में जेवरात बरामद होने की बात सामने आई थी.