मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुरके वार्ड-41 की पार्षद सीमा झा के पति सह पूर्व वार्ड पार्षद विजय कुमार के 3 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की 3 दिनों तक छापेमारी चली थी. इस दौरान उनके अवैध कारोबार का भी खुलासा हुआ था. आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद कागजातों से यह खुलासा हुआ कि उन्होंने 13 से 14 करोड़ बाजार में सूद पर लगा रखा है.
वार्ड पार्षद और उनके पति गिरफ्तार: इन रुपये के एवज में ये संबंधित लोगों से 15 से 20 फीसदी प्रति महीने की दर से ब्याज वसूलते थे. यानी सालाना 150 से 200 फीसदी तक की बेहद मोटी ब्याज पर राशि की वसूली होती थी, जो कर्जदाता समय पर पैसे नहीं देते थे या राशि देने में योग्य साबित नहीं होते थे, उनकी संपत्ति मसलन मकान, जमीन या खेत को विजय कुमार जबरन लिखवा लेते थे. उन्होंने व्यवसायी से लेकर कई तरह के लोगों को ब्याज पर ये पैसे दे रखे हैं.
करोड़ों की संपत्ति का खुलासा:छापेमारी के दौरान इनके पास से 75 से अधिक जमीन-जायदाद के कागजात बरामद हुए हैं. ये सभी मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों के हैं. अधिकतर जमीन- जायदाद सूद पर दी गई राशि के समय पर नहीं लौटाने वालों से ही लिखवाए गए हैं. इनके तीन से अधिक ठिकानों पर तीन दिनों तक चली आयकर की छापेमारी में करीब 1 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं, जिनका वास्तविक स्रोत ये नहीं बता पाए.
1 किलो सोना मिला:एक किलो सोने के गहने, दर्जन से अधिक बैंक पासबुक और निवेश से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इन दस्तावेजों में कई लोगों को लोन देने से संबंधित कच्चे कागज पर बने समझौता पत्र भी बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी कागजातों की जांच चल रही है.
IT ठोक सकता है जुर्माना:आयकर विभाग पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद इसके खिलाफ 300 फीसदी तक जुर्माना ठोक सकता है. आपराधिक तरीके से धन जमा करने के आरोप में उनके मामले को इंडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भी स्थानांतरित किया जा सकता है. पहले आयकर अपनी तफ्तीश पूरी कर लेगी, तब आगे की कार्रवाई होगी.
पुलिस भी अलग से कर रही जांच:इनके ठिकानों से 5 पिस्तौल, करीब 10 बोतल शराब के अलावा मुजफ्फरपुर एसएसपी का स्टाप भी बरामद हुआ है. इस स्टॉप के बरामद होने का मतलब है कि इनके स्तर से कुछ फर्जी कागजात भी बनाए जाते थे. इन सभी मुद्दों पर आगे की सघन तफ्तीश के लिए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें विजय कुमार समेत अन्य की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने इस मामले की अलग से जांच शुरू कर दी है.