जयपुर: कहते हैं, एक शिष्य को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वो किसी भी ऊंचाई को छू सकता है. सूरतगढ़ के एकलव्य को एक ऐसे ही गुरु ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया. सूरतगढ़ के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र एकलव्य ने अपने शिक्षक सुरेश पुरोहित के मार्गदर्शन में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले टीसीएस रूरल आईटी क्विज में भाग लिया और दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके लिए एकलव्य को पचास हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी मिला है.
सूरतगढ़ स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंग लाल भादु ने बताया कि 21 नवंबर को टाटा कंसल्टेंसी की ओर से ये प्रतियोगिता बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में दस राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए एकलव्य ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. एकलव्य ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.