जयपुर :विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सरिस्का क्षेत्र में अतिक्रमण और बिजली की दरों में छूट को लेकर जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सरिस्का क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मामला उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उनके रिश्तेदारों का नाम अतिक्रमण में होने का पर्चा सदन में दिखाया तो उसके बाद विपक्ष ने इसको लेकर हंगामा कर दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया. वहीं 100 यूनिट मुफ्त बिजली के दायरे से बाहर लोगों को छूट में शामिल करने के सवाल पर भी सदन में जमकर पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई.
यूं बरपा हंगामा : दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में बीजेपी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरिस्का क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, पिछले दिनों अलवर यूआईटी ने भी सर्वे किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का नाम अलवर यूआईटी के अतिक्रमियों की लिस्ट में है. इसलिए या तो इस लिस्ट को अपडेट करके नाम हटाए या कार्रवाई कीजिए. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और सदन में हंगामा किया. इतना ही नहीं, विपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर इस तरह से नेता प्रतिपक्ष का नाम अतिक्रमणकारियों में बताने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. बढ़ते हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नेता प्रतिपक्ष को अतिक्रमी बताने के बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने के निर्देश दिए. इसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि जिस समय हंगामा चल रहा था उस समय भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम लगातार अलवर यूआईटी के उस आदेश की कॉपी को लहराते हुए दिखे, जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को अतिक्रमण कारी माना गया है.