अजमेर में इजरायली महिला पर्यटक का पर्स लूटा अजमेर. तीर्थराज गुरु पुष्कर में जमनी कुंड रोड पर एक इजरायली महिला पर्यटक से शनिवार को दो बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए. पीड़ित इजरायली महिला पर्यटक ने पुष्कर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुष्कर में इजरायली पर्यटकों के धार्मिक स्थल बेदखबाद के मैनेजर हनुमान बाकोलिया ने बताया कि इजराइल निवासी महिला थालिया जमनी कुंड रोड से पैदल बेदखबाद की ओर आ रही थी. इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और मौका देखकर थालिया का पर्स हाथ से छीनकर फरार हो गए. अचानक हुई इस घटना से थालिया बेहद घबरा गई.
पढ़ें:पुष्कर में बाइक सवार युवकों ने की विदेशी महिला पर्यटक से लूट
वह रोते हुए बेदखबाद हाउस पंहुची और उसके साथ घटित लूट की वारदात की जानकारी दी. थालिया ने बताया कि उसके पर्स में कुछ यूरो, डॉलर, 2 हजार रुपए, डेबिट, क्रेडिट कार्ड और उसका पासपोर्ट था. उन्होंने बताया कि वारदात स्थल के आसपास की इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं. इनमें एक सीसीटीवी फुटेज में काले रंग की बाइक पर दो बदमाश नजर आ रहे हैं, जिन्होंने थालिया का पर्स छीना था.
पढ़ें:यूके की महिला पर्यटक से छेड़छाड़ का आरोपी पहुंचा जेल, पीड़ित महिला ने जयपुर पुलिस को कहा 'थैंक यू'
मामला कराया दर्जःथालिया ने पुष्कर पुलिस थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इधर, पुष्कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. इस वारदात ने पुष्कर में देशी और विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है. बता दें कि धार्मिक और पर्यटन नगरी पुष्कर में होली महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है. पुष्कर में बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक मौजूद हैं.