लखनऊ:इजरायल और ईरान के बीच तनावपूर्ण हालात ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों की टेंशन बढ़ा दी है. इससे उनके परिवार भी परेशान हैं. लखनऊ के नखास इलाके के शाहगंज में रहने वाले गुलाम अब्बास का परिवार भी इनमें से एक है. उनका बेटा आले हसन, बहू शीरीं फतिमा और पत्नी अंबर तबस्सम ईरान के कुम शहर में हैं.
गुलाम अब्बास की बहू गर्भवती हैं. उनकी डिलीवरी का समय नजदीक है. ऐसे में परिवार को फिक्र है कि युद्ध की स्थिति इस खुशनुमा मौके पर कोई खलल न डाल दे. गुलाम अब्बास के छोटे बेटे सैयद कुमैल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी चिंता व्यक्त की. कहा कि भाभी गर्भवती हैं. इस समय ईरान में युद्ध की स्थिति बनी हुई है. हालांकि भाई से बात होती है तो वह बताते हैं कि हालात सामान्य हैं.
सैयद ने बताया भाभी को पहला बच्चा होने वाला है. घर में जल्द किलकारियां गूंजने की उम्मीद से सब लोग खुश हैं. फिक्र इस बात की है कि कहीं जंग न छिड़ जाए. हम भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि ईरान में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी का प्रबंध किया जाए.