नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में आईआरएस अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को बीएचईएल की डिप्टी मैनजर का शव मिला था. इस मामले में मृतक युवती के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र सेक्टर-39 पुलिस ने इस मामले में आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई आईआरएस ऑफिसर भी उस वक्त फ्लैट में मौजूद था. डिप्टी मैनेजर एचआर और आईआरएस दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे. शुरुआती जांच में आरोपी आईआरएस ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उनकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की है. सोसाइटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब उनको जानकारी हुई.
पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है. वहीं, युवती के पिता का आरोप है कि आईआरएस अधिकारी और बीएचईएल की डिप्टी मैनेजर एचआर की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी. जल्द ही मुलाकात नजदीकी में बदल गई. आईआरएस अधिकारी ने डिप्टी मैनेजर से शादी करने का वादा किया. जब उसपर शादी का दबाव बनाया गया तो उसने युवती की हत्या कर डाली.