बारां.सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिले के कई स्थानों पर स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का कार्य करवाया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में घटिया निर्माण की शिकायत मिलने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान मौके पर निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं पाई गई है.
पीडब्ल्यूडी एईएन कैलाश महावर ने बताया कि कुंड मियाड़ा, कोयला, कोटड़ी सुंडा, जालेड़ा, पिपलोद, अटरू में स्टेट हाईवे पर चौड़ीकरण और सुदृढीकरण कार्य जारी है. निर्माण में अनियमितताएं की शिकायत मिली थी. इस पर टीम जब मौके पर पहुंच निरीक्षण किया तो साइड पर चल रहा कार्य असंतोषप्रद मिला, क्योंकि संवेदक की ओर से तखमीने के अनुसार जीएसबी और डीएलसी की मोटाई नहीं की गई. जीएसबी और डीएलसी की मोटाई 0.10-0.10 मीटर होनी चाहिए, लेकिन मौके पर संवेदक की ओर से मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है. जीएसबी की मोटाई मात्र 0.03 से 0.05 मीटर तक मिली है, और डीएलसी की मोटाई 0.05 से 0.075 मीटर तक मिली है. इस प्रकार अमित कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से घटिया निर्माण किया जा रहा है.