राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घटिया निर्माण की शिकायत पर पहुंचे PWD अधिकारियों ने रुकवाया काम, DM को पत्र लिखकर कार्य को हटाने के लिए मांगा जाप्ता

बारां में कई स्थानों पर जारी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पाई गई है. संवेदक की ओर से तखमीने के अनुसार जीएसबी और डीएलसी की मोटाई नहीं की गई है. पीडब्ल्यूडी ने इसे हटवाने के लिए संवेदक को निर्देश दिए हैं.

Irregularities In Construction Work
PWD अधिकारियों ने रुकवाया काम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 1:20 PM IST

बारां.सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिले के कई स्थानों पर स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का कार्य करवाया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में घटिया निर्माण की शिकायत मिलने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान मौके पर निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं पाई गई है.

पीडब्ल्यूडी एईएन कैलाश महावर ने बताया कि कुंड मियाड़ा, कोयला, कोटड़ी सुंडा, जालेड़ा, पिपलोद, अटरू में स्टेट हाईवे पर चौड़ीकरण और सुदृढीकरण कार्य जारी है. निर्माण में अनियमितताएं की शिकायत मिली थी. इस पर टीम जब मौके पर पहुंच निरीक्षण किया तो साइड पर चल रहा कार्य असंतोषप्रद मिला, क्योंकि संवेदक की ओर से तखमीने के अनुसार जीएसबी और डीएलसी की मोटाई नहीं की गई. जीएसबी और डीएलसी की मोटाई 0.10-0.10 मीटर होनी चाहिए, लेकिन मौके पर संवेदक की ओर से मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है. जीएसबी की मोटाई मात्र 0.03 से 0.05 मीटर तक मिली है, और डीएलसी की मोटाई 0.05 से 0.075 मीटर तक मिली है. इस प्रकार अमित कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से घटिया निर्माण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :दो पूर्व मंत्रियों के पुत्रों को उच्चैन व पहाड़ी पंचायत समिति प्रधान पद से किया निलंबित, लगे हैं ये आरोप

पहले भी अन्य कार्य में मिली थी शिकायत :उन्होंने कहा कि मौखिक रूप से बताने पर भी निर्देशों की पालना नहीं की जा रही है. इससे पहले भी इसी संवेदक की ओर से अटरू क्षेत्र में बनाई गई एक अन्य पुलिया में भी अनियमितताएं मिली थी, जिसे भी विभाग की ओर से घटिया निर्माण साबित कर तुड़वाया था. अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में बताया कि ये घटिया कार्य है और स्वीकृत मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं करवाया जा रहा है. ऐसे में इसे हटवाने के लिए संवेदक को निर्देश दिए गए हैं. संवेदक की ओर से नहीं हटाया गया तो विभाग की ओर से हटाने की कार्रवाई की जाएगी. मामले में पीडब्ल्यूडी अटरू के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर फर्म की ओर से किए गए कार्य को हटवाने के लिए पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details