मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर के 'लोहाचोर' जो नशे की लत पूरा करने के लिए गटर के ढक्कन तक नहीं छोड़ते

Iron theives of indore : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नशे की गिरफ्त में आ चुके नाबालिग अब लोहा चोर बन गए हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 9:34 AM IST

शहर के 'लोहाचोर' जो नशे की लत पूरा करने के लिए गटर के ढक्कन तक नहीं छोड़ते

इंदौर.अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए इंदौर के कई नाबालिग आपराधिक घटनाएं करते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग ने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए कॉलोनी के कई लोहे के गेट और चैंबर के ढक्कन तक चोरी करके बेच दिए. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

कॉलोनी से गायब होने लगा था लोहे का सामान

दरअसल, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की मधुबन कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से घरों के बाहर रखा हुआ सामान गायब हो रहा था. इतना ही नहीं कॉलोनी में रोड पर लगे हुए चैंबर के ढक्कन तक चोरी हो रहे थे, जिसके बाद रहवासियों ने सीसीटीवी के आधार पर एक नाबालिग को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अभी रक्षा में लेकर पूछताछ की है और पूछताछ में दो लोहे के गेट बरामद किए हैं.

Read more -

पूरी गैंग को पकड़ने की तैयारी में पुलिस

बताया जा रहा है कि इस युवक की तरह नशा पूरा करने के लिए लोहा चोरी करने वालों की गैंग (Iron theives of indore) कई इलाकों में एक्टिव है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी नशे के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया करता था और नशे का आदी है. फिलहाल पुलिस उसे नशा मुक्ति केंद्र में डालने और उसके साथियों को पकड़मे की योजना बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details