पटना:इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड बिहार वासियों के लिए उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन योजना लेकर आई है. 18 मई को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 9 दिन 8 रात के इस यात्रा में वैष्णो देवी ,हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन ,अयोध्या का दर्शन कराएगी. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में बने राम मंदिर और रामलाल के विराजमान होने के बाद भक्तों में क्रेज ज्यादा बढ़ गया है, इसको ध्यान में रखते हुए रामलला दर्शन योजना को इसमें शामिल किया गया है.
कितना है किराया?:बता दें कि 18 मई से 26 तक की इस यात्रा में यात्रियों को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का लाभ मिलेगा. यह ट्रेन पूरी तरह से स्लीपर क्लास की है. इस ट्रेन को अलग तरीके से मॉडिफाई किया गया है. जिसमें यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा. जिसके लिए प्रति व्यक्ति को 17900 खर्च करना होगा. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में एक पेंट्रीकार लगाई गई है जिसमें 1000 लोगों की खाना आन बोर्ड बनाने की क्षमता है.
ट्रेन में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी खाना:महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि पहले बाहर से खाना लेना पड़ता था पर इस ट्रेन में लोगों को गर्म खाना मिलेगा. इस यात्रा के दौरान सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा, जो शुद्ध शाकाहारी होगा. जो यात्री इस पैकेज का लाभ उठाएंगे उनके लिए यात्रा बीमा दी जाएगी. प्रत्येक कोच में टूर एस्कॉर्ट, हर कोच की साफई के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ और सुरक्षा के लिए गार्ड रहेंगे. इस पैकेज में 6 धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा .
"आठ रात नौ दिन के इस पैकेज में 6 धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. जिसके लिए यात्रा शुल्क प्रति व्यक्ति 17900 रखा गया है. इसमें रहना, खाना, पीना आना-जाना तमाम चीज इंक्लूड है. इस यात्रा शुल्क के अलावे अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस पैकेज के अनुसार यात्रा करने वाले लोगों को ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था दिया जाएगा, जो नॉन एसी होगा."-राजेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी