लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईपीएस, आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें से दो अफसरों को लखनऊ का डीसीपी तथा एक को एसपी क्राइम व एक अफसर को तकनीकी सेवा में भेजा गया है. बता दें कि इससे पूर्व 31 जुलाई को भी आठ आईपीएस अफसर के तबादले सरकार ने किए थे.
आईपीएस अधिकारी केशव कुमार व राम नयन सिंह को लखनऊ डीसीपी के पद पर तैनाती मिली है. महेंद्र पाल सिंह को एसपी क्राइम व शिवाजी को एसपी तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई है.
31 जुलाई को हुए थे 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
बीती 31 जुलाई को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक पद पर ट्रांसफर किया गया था. पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण और सुरक्षा), लखनऊ संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पद पर तैनाती दी गई थी. इसी तरह आईपीएस अफसर अभिषेक यादव, उदय शंकर सिंह, धवल जायसवाल, शुभम पटेल, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, विवेक चंद्र यादव के ट्रांसफर भी योगी सरकार ने किए थे. इससे पहले भी योगी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया था. बताया जा रहा है कि सरकार आने वाले समय में और कई अफसरों का ट्रांसफर कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः नाग देवता का रहस्यमयी मंदिर, आज तक कोई नहीं डलवा पाया छत, यहां से पत्थर ले जाने पर मिलती है सजा, पढ़िए डिटेल
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! यूपी पुलिस के 60,244 पदों के लिए री एग्जाम डेट आई, एडमिट कार्ड ऐसे मिलेगा