नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ओएसडी मनीष चंद्रा को मिजोरम भेजा गया. इसके अलावा चार और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं.
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक से जारी आदेश के अनुसार BL सुरेश को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है. रजनीश गर्ग को दिल्ली से लद्दाख भेजा गया है. जी रामगोपाल नायक को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है. हरीश एचपी को दिल्ली से जम्मू कश्मीर और मनीष चंद्र को दिल्ली से मिजोरम भेजा गया है.
दिल्ली में चुनाव से पहले 5 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर (etv bharat)
दो दिन पहले भी हुए थे ट्रांसफर: राजधानी दिल्ली में बुधवार को कानून व्यवस्था के चलते दिल्ली पुलिस में कई बड़े फेरबदल किए गए थे. एसीपी रैंक के अधिकारी दिल्ली पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों का तबादला किया गया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अतुल कुमार वर्मा, एसीपी बाराखंबा रोड से उन्हें स्पेशल सेल भेजा गया, जबकि एसीपी विनय कुमार रस्तोगी को एजीपीओ सदर बाजार से नॉर्थ डिस्ट्रिक लगाया गया. संजय शर्मा एसीपी एसडीपीओ सीलमपुर से नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक भेजा गया. चंद्रकांता एसीपी एसडीपीओ भजनपुरा से PRO पुलिस हेड क्वार्टर में लगाया गया. मधुर राकेश एसीपी एजीपीओ अमन विहार से रोहिणी डिस्ट्रिक भेजा गया है. योगेश मल्होत्रा एसीपी एजीपीओ सरिता विहार से डीसीए भेजा गया.