हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री की मुश्किलें बढ़ी, सुसाइड केस में हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश - ALLEGATIONS ON RAMBILAS SHARMA

हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर मोहित शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों की जांच अब आईपीएस अधिकारी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 8:51 PM IST

पंचकूला :हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर महेंद्रगढ़ जिले के बाघोत गांव के रहने वाले मोहित शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों की जांच अब कोई आईपीएस अधिकारी करेंगे. इस मामले में दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये आदेश पारित किया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता पिता को उनके मृतक बेटे मोहित शर्मा का अंतिम संस्कार तीन दिन में करने के निर्देश भी दिए.

एक महीने से मोर्चुरी में है शव :आपको बता दें कि याचिकाकर्ता कैलाश चंद शर्मा ने अपने वकील के जरिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. मोहित शर्मा का शव पिछले एक महीने से अधिक समय से सिविल अस्पताल कनीना की मोर्चुरी में रखा हुआ है. याचिकाकर्ता पिता ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.

मोहित शर्मा के पिता कैलाशचंद शर्मा (Etv Bharat)
आईपीएस से निष्पक्ष जांच के निर्देश: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के नोटिस पर हरियाणा सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ता बेटे का शव लेने से स्वयं इंकार कर रहे हैं. शिकायतकर्ता द्वारा मामले में पुलिस के सामने गवाह और सबूत भी पेश नहीं करने की बात भी कही गई. हाईकोर्ट ने अंतरिम निर्देश पारित करते हुए पिता को बेटे का शव लेकर तीन दिन में अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए. साथ ही हरियाणा सरकार को भी शिकायतकर्ता के आरोपों की आईपीएस स्तर के अधिकारी से जांच करवाने के निर्देश दिए, ताकि शिकायतकर्ता को जांच पर कोई शक न रहे. सुनवाई 20 मई तक स्थगित: गौरतलब है कि बाघोत निवासी कैलाश शर्मा के पुत्र मोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2024 को आत्महत्या की थी. कैलाश शर्मा ने बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा समेत आठ लोगों पर लगाए हैं. याचिकाकर्ता पिता ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं होने तक अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही थी.
हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा (Etv Bharat)
मीडिया एडवाइजर ने दी सफाई: वहीं पूर्व मंत्री के मीडिया एडवाइजर राजेश यादव ने पूरे मामले को फर्जी बताया. साथ ही कहा कि कैलाश चंद ने इस मामले में हांसी के उन तीन लोगों को शामिल किया है, जिनसे 25 लाख रुपये लिए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें कैलाश को सजा भी हो चुकी है और कैलाश के लड़के पर भी पोक्सो एक्ट का केस दर्ज था. उन्होंने कहा कि मामले से रामबिलास शर्मा का कुछ लेना देना नहीं है.

बेटे को झूठे केस में फंसाया:कैलाश चंद शर्मा के अनुसार रामबिलास शर्मा और उनके सहयोगियों ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर उनके परिवार को काफी परेशान किया और उन्हें अपमानित कर धमकाया गया. यहां तक कि उन्हें विभिन्न आपराधिक मामलों में झूठा फंसाया और उनके बेटे मोहित को भी पॉक्सो के झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए. इस कारण मोहित को 3 महीने जेल में रखा गया. कैलाश ने कहा कि जेल के अंदर भी रामबिलास के गुर्गों ने बेटे की पिटाई की. इसी कारण मोहित ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Etv Bharat)

पत्नी ने भी निगला था जहर: कैलाश चंद कह चुके हैं कि रामबिलास शर्मा से तंग आकर ही उसकी पत्नी नीलम ने भी जहर निगलकर आत्महत्या की कोशिश की थी. लेकिन समय रहते इलाज मिलने से वो बच गई.

याचिका में 22 करोड़ देने के लगाए आरोप:याचिका में कैलाश चंद ने कहा कि साल 1996 से 2016 तक उनके पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ अच्छे संबंध थे. दोनों के बीच पैसों का लेन-देन था. आरोप लगाए कि उन्होंने रामबिलास शर्मा की मांग पर विभिन्न अवसरों पर उन्हें करीब 22 करोड़ रुपए दिये. इस दौरान अचानक फैक्ट्री में नुकसान होने पर उन्होंने रामबिलास शर्मा से कुछ पैसे वापस मांगे लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद से ही दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"बुलेट राजा" सैफ अली खान के पास गुरुग्राम में 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, देखिए ठाठ बाट वाली इनसाइड फोटोज़

ये भी पढ़ें :मोहनलाल बडौली रेप मामले में बड़ा खुलासा, गवाह बोली- रेप होता तो मैं चिल्लाती, पैसों के लिए दर्ज करवाया केस

ये भी पढ़ें :हरियाणा की सड़क पर खुलेआम फायरिंग, बंदूक लेकर पीछे दौड़े हमलावर, देखिए पूरा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details