करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 17 जनवरी शुक्रवार को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (करनाल) के सभागार में उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक का आयोजन होगा. बैठक में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित मंडल आयुक्त, सभी रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों और पुलिस आयुक्त मौजूद रहेंगे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की गति को तेज करने और आम जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उच्च अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे. साथ ही हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत संविधान प्रस्तावना वाचन भी करेंगे.
एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा : कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने वीरवार को संयुक्त रूप से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया. जिला प्रशासन ने बैठक के सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए है.
व्यवस्था सुचारू रखने के दिए गए निर्देश : उन्होंने बताया कि जिले के उच्च अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटी सौंपी गई है जो कि पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहें, इंटरनेट का प्रबंध किया जाए. इसके अलावा बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था की जाए और वहां साइन बोर्ड भी लगाए जाए.
ये रहें मौजूद : कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान एडीसी यश जालुका, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम असंध राहुल, एसीयूटी योगेश सैनी, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार, शुगर मिल के एमडी हितेंद्र शर्मा, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, सीटीएम मोनिका शर्मा, डीडीपीओ संजय टांक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में सुस्त और लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, तय वक्त से पहले रिटायर करेगी सरकार