उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPS अजय पाल शर्मा बने डीआईजी, भ्रष्टाचार के मामले में विभागीय कार्रवाई हुई खत्म - IPS AJAY PAL SHARMA

IPS अजय पाल शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई खत्म हो गयी है. उन्हें डीआईजी पद पर प्रोन्नति के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat
IPS अजय पाल शर्मा (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 9:38 PM IST

लखनऊ:2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा के खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार के मामले में विभागीय कार्रवाई खत्म होने पर बुधवार को उनके डीआईजी पद पर प्रोन्नति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. अजय पाल शर्मा वर्तमान में प्रयागराज में तैनात हैं. उन्हें महाकुंभ की जिम्मेदारी दी गई है.

यह था मामला : नोएडा के कप्तान रहते हुए आईपीएस वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अफसरों अजय पाल शर्मा, गणेश शाहा, सुधीर कुमार सिंह, राजीव नारायण मिश्रा व हिमांशु कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. वैभव कृष्ण की रिपोर्ट में अजय पाल शर्मा पर आरोप था कि उन्होंने गैंगस्टर के आरोपी रहे चंदन राय के साथ मेरठ में तैनाती के लिए 80 लाख रुपये के लेनदेन की बात की थी.

इससे जुड़े दो ऑडियो क्लिप भी सामने आई थी. इसके बाद इन ऑडियो की फोरेंसिक जांच भी की गई थी. वहीं सरकार के निर्देश पर विजलेंस ने अजय पाल शर्मा समेत अन्य आईपीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. हालांकि बाद में विजलेंस ने अजय पाल शर्मा समेत सभी आईपीएस को क्लीन चिट दे दी थी. उसके बाद अजय पाल शर्मा को लंबे समय के बाद जौनपुर जिले का कप्तान बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें -IPS अजय पाल शर्मा और अपराधी अनिल भाटी के बीच संपर्क की जांच करेगी SIT की मेरठ यूनिट - लखनऊ समाचार


कौन हैं अजय पाल शर्मा :वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा तेजतर्रार कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हैं. अजय पाल शर्मा का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उन्होंने बीडीएस की पढ़ाई पूरी की. फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी की और आईपीएस बने थे.


एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाते है शर्मा:डॉ. अजय पाल शर्मा की सहारनपुर में पहली तैनाती थी. इस दौरान उन्होंने 5 जून 2013 को पेट्रोल पंप लूट कांड में पुलिसकर्मी की शहादत के बाद अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कुख्यात मुकीम काला गैंग का खात्मा कर अपराधियों में खौफ पैदा किया था. उसके बाद नोएडा, रामपुर और जौनपुर में भी उन्होंने कई एनकाउंटर किए थे.

यह भी पढ़ें -यूपी में दो IPS अफसरों के तबादले, महाकुंभ की जिम्मेदारी योगी सरकार ने इस अफसर को दी - UP IPS TRANSFER

ABOUT THE AUTHOR

...view details