देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से गठित जीटीसीसी यानी गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी उत्तराखंड में पहुंच चुकी है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में 10 सदस्य गठित की गई है, जिनमें से अध्यक्ष सुनैना कुमारी समेत 8 सदस्य हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश के शिवपुरी में मौजूद वेन्यू का निरीक्षण किया.
बता दें जीटीसीसी (GTCC) की टीम ने हरिद्वार में हॉकी ग्राउंड के अलावा अन्य सभी नेशनल गेम्स के वेन्यू का निरीक्षण किया. इसके बाद ऋषिकेश के शिवपुरी में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स के सभी स्थलों का निरीक्षण किया तो वहीं देर शाम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाले एथलेटिक्स के ट्रैक का भी जायजा लिया. जीटीसीसी कॉर्डिनेटर खेल अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि आज यानी 17 नवंबर को जीटीसीसी रुद्रपुर में वॉलीबॉल और हैंडबॉल ग्राउंड, जबकि, हल्द्वानी में फुटबॉल ग्राउंड के अलावा अन्य नेशनल गेम्स के वेन्यू का निरीक्षण करेगा.
वहीं, 18 नवंबर की सुबह पहले जीटीसीसी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सभी नेशनल गेम्स वेन्यू का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद उत्तराखंड खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें आगामी नेशनल गेम्स की सभी तैयारियां को लेकर जीटीसीसी अपना फीडबैक देगी तो वहीं इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को भी उत्तराखंड की तैयारी को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद तय होगा कि उत्तराखंड ओलंपिक नेशनल गेम्स के लिए कितना तैयार है?
उत्तराखंड में इन तारीखों में होंगे नेशनल गेम्स:बता दें कि आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं. राष्ट्रीय खेलों को लेकर के उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी हद तक काम हो चुका है तो वहीं ऑपरेशनल तैयारी के साथ-साथ खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर अब विशेष फोकस करने की रणनीति तैयार की जा रही. इसी कड़ी में नेशनल गेम्स को लेकर अब कैंप लगने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर कैंप देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और हल्द्वानी में आयोजित किए जा रहे हैं.