उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड नेशनल गेम्स को लेकर जीटीसीसी का दौरा, हल्द्वानी-रुद्रपुर का निरीक्षण कर बताएगी कितनी है तैयारी? - UTTARAKHAND NATIONAL GAMES

उत्तराखंड नेशनल गेम्स के वेन्यू का निरीक्षण शुरू, जीटीसीसी ने हरिद्वार और ऋषिकेश के शिवपुरी का किया निरीक्षण, अब यहां का लेंगे जायजा

IOA GTCC inspection
जीटीसीसी की टीम (फोटो सोर्स- Uttarakhand Olympic Association)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2024, 12:12 PM IST

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से गठित जीटीसीसी यानी गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी उत्तराखंड में पहुंच चुकी है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में 10 सदस्य गठित की गई है, जिनमें से अध्यक्ष सुनैना कुमारी समेत 8 सदस्य हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश के शिवपुरी में मौजूद वेन्यू का निरीक्षण किया.

बता दें जीटीसीसी (GTCC) की टीम ने हरिद्वार में हॉकी ग्राउंड के अलावा अन्य सभी नेशनल गेम्स के वेन्यू का निरीक्षण किया. इसके बाद ऋषिकेश के शिवपुरी में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स के सभी स्थलों का निरीक्षण किया तो वहीं देर शाम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाले एथलेटिक्स के ट्रैक का भी जायजा लिया. जीटीसीसी कॉर्डिनेटर खेल अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि आज यानी 17 नवंबर को जीटीसीसी रुद्रपुर में वॉलीबॉल और हैंडबॉल ग्राउंड, जबकि, हल्द्वानी में फुटबॉल ग्राउंड के अलावा अन्य नेशनल गेम्स के वेन्यू का निरीक्षण करेगा.

वहीं, 18 नवंबर की सुबह पहले जीटीसीसी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सभी नेशनल गेम्स वेन्यू का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद उत्तराखंड खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें आगामी नेशनल गेम्स की सभी तैयारियां को लेकर जीटीसीसी अपना फीडबैक देगी तो वहीं इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को भी उत्तराखंड की तैयारी को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद तय होगा कि उत्तराखंड ओलंपिक नेशनल गेम्स के लिए कितना तैयार है?

उत्तराखंड में इन तारीखों में होंगे नेशनल गेम्स:बता दें कि आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं. राष्ट्रीय खेलों को लेकर के उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी हद तक काम हो चुका है तो वहीं ऑपरेशनल तैयारी के साथ-साथ खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर अब विशेष फोकस करने की रणनीति तैयार की जा रही. इसी कड़ी में नेशनल गेम्स को लेकर अब कैंप लगने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर कैंप देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और हल्द्वानी में आयोजित किए जा रहे हैं.

ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत:उत्तराखंड से राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के लिए 34 खेलों के कैंप लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों (कैंप) में प्रदेश भर से 1,360 खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं. बीती 15 नवंबर से विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण शिविर (ट्रेनिंग कैंप) आयोजित किए जा रहे हैं. इन कैंप्स में खिलाड़ियों को उनके खेल में कुशलता और फिटनेस को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बार पुरुष और महिला वर्ग में 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

मुख्य खेल स्थल: वॉलीबॉल और हैंडबॉल उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में आयोजित किए जा रहे हैं. यहां खिलाड़ियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण और कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जबकि, फुटबॉल के लिए हल्द्वानी के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां के हरे भरे मैदान और प्रबंधकीय सुविधाएं खिलाड़ियों की तैयारियों को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में रग्बी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. यह स्थान अपनी आधुनिक संरचना और सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है. राज्य सरकार और खेल प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस बार उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. प्रशिक्षण शिविरों में खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने राज्य के खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ा दिया है.

खेल आयोजनों से राज्य को लाभ: इन खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड को न केवल खेल जगत में नई पहचान मिलेगी, बल्कि राज्य में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करने का अवसर मिलेगा. उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन न केवल राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है, बल्कि राज्य के गौरव को बढ़ाने का भी मौका है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details