झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के मेडिकल कॉलेज में महिला नर्स से दुर्व्यवहार मामले की हाई लेवल जांच, एनजीओ कर्मी पर है आरोप - Misbehave with women - MISBEHAVE WITH WOMEN

Investigation into misbehavior with female nurse. पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की महिला नर्स से दर्व्यवहार मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसको लेकर जिला एसपी ने भी मामले पर संज्ञान लिया है. वहीं सिविल सर्जन की ओर से भी एक जांच टीम का गठन किया गया है.

Investigation into misbehavior with female nurse at Medinirai Medical College and Hospital in Palamu
जांच करते पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 3:32 PM IST

पलामूः जिला के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला नर्स के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई है. इस मामले में पीड़िता नर्स ने मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट और सिविल सर्जन को आवेदन दिया था. यह घटना शुक्रवार की है. महिला नर्स द्वारा दिए आवेदन में कहा गया कि एनजीओ के स्टाफ ने उनके हाथों को मरोड़ा और कहा कि सिर्फ हाथ मरोड़ा है रेप नहीं किया है.

जांच को लेकर जानकारी देते सिविल सर्जन (ETV Bharat)

इस मामले में पलामू सिविल सर्जन ने एक जांच टीम का गठन किया है. जांच की प्रतिलिपि सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव, डीसी और एसपी को भेजा है. जांच टीम में एचओडी डॉ. विजेता, डॉ. एसएस होरो और एएनएम शिला कुमारी के नाम शामिल है. जांच टीम से सिविल सर्जन ने शनिवार को ही रिपोर्ट मांगा है. इधर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला पहूंचे. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि संज्ञान लिया है और जांच की जा रही है.

एनजीओ के तीन कर्मियों पर आरोप

पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने आवेदन दिया है जिस पर जांच की जा रही है. पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि स्टोर रूम से सामग्री लेने के दौरान उनका हाथ मरोड़ा गया है और आरोपी के साथ दो अन्य कर्मियों ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है. जांच के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी. आरोपी कर्मी एनजीओ के स्टाफ हैं, इस मामले में एनजीओ को भी जानकारी दी गई है.

आवेदन को लेकर जांच के दौरान उठा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच के दौरान आवेदन के बारे में जानकारी मांगी गई तो सभी एक दूसरे के पास होने की बात बोलने लगे थे. अधीक्षक कार्यालय के कर्मियों ने अधिकारियों के सामने कहा कि आवेदक को एक अधिकारी के कहने पर आवेदन फाड़ दिया गया था और एक आवेदन अधिकारी अपने साथ ले गए थे. पीड़िता ने शुक्रवार को आवेदन दिया था और मामले में शनिवार को कार्रवाई शुरू हुई. वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी मिलने के मामले में जांच शुरू हुई थी.

इसे भी पढ़ें- कार्डधारियों ने बीडीओ के समक्ष डीलर के खिलाफ की जमकर शिकायतें, जांच करने पहुंचे थे पीडीएस दुकान - BDO Investigate PDS Shop

इसे भी पढ़ें- रामनवमी समारोह के दौरान विधायक अंबा के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड से भी मारपीट, आजसू कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप - Misbehavior with MLA Amba Prasad

ABOUT THE AUTHOR

...view details